शहीद की शहादत को नमन, वीरांगनाओं का किया सम्मान

शहीद की शहादत को नमन, वीरांगनाओं का किया सम्मान

1971 में भारत पाक युद्ध के स्वर्णिम विजय दिवस का शहीद स्मारक पर आयोजन

जोधपुर, जिला प्रशासन व जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा गुरूवार को शहीद स्मारक पर 1971 के भारत पाक युद्ध के स्वर्णिम विजय दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीद वीरों को पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।

1971 के युद्ध के इन शूरवीरों का हुआ सम्मान

शहीद स्मारक पर 1971 के भारत पाक युद्ध में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाले शूरवीर ब्रिगेडियर फतेहसिंह करमसोत, केप्टिन छत्तर सिंह, शम्भूसिंह, केप्टिन सोहन सिंह, केप्टिन जीआर चौधरी, केप्टिन गायड़ सिंह,वारन्ट आफीसर तेजदान चारण, एचएफओ आरएस निर्वाण, बीआर सुथार,ए भारद्वाज, एसआर सांखला का शहर विधायक मनीषा पंवार, महापौर कुन्ती देवड़ा, एडीएम शहर प्रथम रामचन्द्र व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने माल्यार्पण कर सम्मान किया।

शहीद की शहादत को नमन, वीरांगनाओं का किया सम्मान

इन वीरांगनाओं का हुआ सम्मान

समारोह में शहीद वीरांगना समंदकंवर पत्नि सिपाही जगमाल सिंह व भंवर कंवर पत्नि सिपाही मंगल सिंह वीर चक्र का विधायक मनीषा पंवार व महापौर कुंती देव़ड़ा ने शाॅल ओढाकर सम्मान किया।

पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों का नमन किया

समारोह में महापौर कुंती देवड़ा,शहर विधायक मनीषा पंवार,एडीएम सिटी प्रथम रामचन्द्र गरवा, एसडीएम अपूर्वा पोरवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डीएस खंगारोत, बिग्रडियर फतेह सिंह व केप्टिन उम्मेद सिंह ने पुष्पचक्र अर्पित कर 1971 युद्ध के शहीद रणबांकुरों को नमन किया। समारोह के प्रारंभ में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डीएस खंगारोत ने 1971 के भारत पाक युद्ध के दौरान भारत की विजय की गौरव गाथा की जानकारी दी।

शहीद की शहादत को नमन, वीरांगनाओं का किया सम्मान

समारोह में फ्लाइट आॅफीसर नारायण सिंह जोधा, केप्टिन जसवंत सिंह चम्पावत, सूबेदार रामसिंह इन्दा, वारन्ट आफीसर लालसिंह, सूबेदार मनोहर सिंह, केप्टिन जीआर चौधरी, बीआर सुथार, कैलाश शर्मा, वारन्ट आफीसर तेजदान चारण, केप्टिन सोहनसिंह राठौड,केप्टिन गायड़ सिंह इंदा सहित अनेक पूर्व सैन्य अधिकारी गौरव सैनानली ने उपस्थित होकर शहीदों को पुष्प अर्पित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts