अवरुद्ध रेलमार्ग जल्द सुचारू करने पर रेलकर्मी सम्मानित
जोधपुर, उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के नावां स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी के बेपटरी होने से अवरुद्ध रेल मार्ग को जल्द सुचारू बनाने व उल्लेखीय कार्य करने पर सोमवार को रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने सम्मानित किया।
पांडेय ने डेगाना उप मंडल के सहायक अभियंता अरुण राव और उनकी टीम का अवरुद्ध रेल मार्ग सुचारू करने व लोको पॉयलट श्यामसिंह,बुद्धसिंह राठौड़,असिस्टेंट लोको पॉयलट(पैसेंजर) प्रकाश भाटी व जीटीएम इंजी-सी211 रॉकी कुमार को उल्लेखनीय रेल सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि 31 दिसम्बर को रात्रि में नावां रेलवे स्टेशन यार्ड में एक मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारण जोधपुर-जयपुर रेल मार्ग बाधित हो गया था। बाधित मार्ग को खोलने के लिए जोधपुर व जयपुर से दुर्घटना सहायता ट्रेन रवाना की गई थी।सूचना मिलते ही डेगाना उपमंडल के सहायक अभियंता अरुण राव अपनी टीम के साथ डेगाना पहुंच कर क्रेनों के हरकत में आने से पूर्व ही हाइड्रा की मदद से अवरुद्ध रेल मार्ग पर एक -डेढ़ घण्टे में ही रेल यातायात सुचारू कर दिया। इससे समय की काफी बचत हुई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews