स्कूली बच्चों ने मनाई होली

जोधपुर,स्कूली बच्चों ने मनाई होली।रातानाडा स्थित ऐस इंटरनेशनल  स्कूल में शुक्रवार को विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास से होली मनाई। ऐस इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य मंजू भाटी ने बताया कि पीजी से प्रेप तक के बच्चों ने अपने नन्हें हाथों से अपने सहपाठी के गाालों पर गुलाल लगा कर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी। बच्चों अध्यापिकाओं के साथ होली पर्व मनाया।

यह भी पढ़ें – राजस्थान में निर्वाचन विभाग का नवाचार

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अध्यापिकाओं ने होली मनाए जाने के बारे में विद्यार्थियों को बताया। बच्चों को होलिका की कहानी सुनाई। अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को स्वनिर्मित पिचकारी व बाल्टी उपहार में दिया। विद्यार्थियों को प्राकृतिक रंगो से होली खेलने के लिए प्रेरित किया।
डायरेक्टर ज्योत्सना सिंह शेखावत ने पानी के महत्व को समझाते हुए सूखी होली खेल कर जल बचाने का संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को होली की बधाई दी।
शुरुआत में प्राचार्य मन्जू भाटी एवं डायरेक्टर अभिमन्यू सिंह शेखावत ने पूजन कर होलिका दहन किया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews