suggestions-invited-from-citizens-organizations-for-state-budget-2024-25

राज्य बजट 2024-25 के लिए नागरिकों,संगठनों से सुझााव आमंत्रित

जयपुर,राज्य बजट 2024-25 के लिए नागरिकों,संगठनों से सुझााव आमंत्रित।प्रदेश के विकास में आम नागरिकों की भागीदारी ​सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य के आगामी परि​वर्तीत बजट 2024-25 के लिए नागरिकों,संगठनों आदि से सुझााव आमंत्रित किये जायेंगें।

राज्य के सर्वांगिण विकास के लिए प्रदेशवासी अपने सुझाव वित्त विभाग की वेबसाइट https:// finance. rajasthan.gov.in पर उपलब्ध लिंक पर जाकर 15 जून 2024 तक दर्ज करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें – शराब ठेका कर्मचारियों पर हमला कर गोदाम में लगाई आग