शास्त्रीय – उपशास्त्रीय वादन प्रतियोगिता का आयोजन

जोधपुर,जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के छात्र सेवा मंडल के तत्वावधान में नया परिसर स्थित कला संकाय द्वारा शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों ने अपनी संगीतमयी वाद्य प्रस्तुतियां दी। छात्र सेवा मंडल के अध्यक्ष प्रोफेसर नरेंद्र मिश्र ने अध्यक्षीय उद्बोधन से विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया एवं कला संकाय की संपूर्ण टीम को सुंदर आयोजन के लिए बधाई दी। सह समन्वयक गोविंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ हर्षित वैयर एवं पियानो वादक धर्म सिंह थे। कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की निदेशिका एवं विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समन्वयक प्रोफेसर संगीता लुंकड़ एवं डॉ राजश्री राणावत ने अपने उद्बोधन में टीम प्रयासों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि प्रो कुसुमलता भंडारी व संगीत विभागाध्यक्ष डॉ गौरव शुक्ला ने प्रतिभागियों को संगीत वादन की बारीकियों से अवगत कराया। समन्वयक प्रोफेसर मीना बरडिया ने बताया कि निर्णायक मंडल द्वारा शास्त्रीय वादन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सेजल सोनी तथा सांत्वना पुरस्कार के लिए राधिका राव को नामित किया गया। इसी प्रकार उप शास्त्रीय वादन प्रतियोगिता में सेजल सोनी को प्रथम पुरस्कार तथा अभिनव सिंह को सांत्वना पुरस्कार घोषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक प्रोफेसर मीना बरडिया ने किया।

Similar Posts