निधि वर्मा दिल्ली में फैशन डिजाइन प्रस्तुत करेंगी

जोधपुर, जोधपुर की फैशन डिजाइनर निधि वर्मा दिल्ली में होने वाले लेक्मे फैशन वीक में अपनी डिजाइन की प्रस्तुति देंगी। आईएनआईएफडी में फैशन डिजाइन की थर्ड ईयर की छात्रा निधि द्वारा बनाई गई ड्रेसेज हाल ही में कड़े मुकाबले में लेक्मे फैशन वीक के लिए चयनित की गई है जिसे वह 23 मार्च को दिल्ली में होने वाले फैशन वीक में प्रदर्शित करेंगी।

उल्लेखनीय है कि निधि जोधपुर रेल मंडल में कार्यरत सहायक मंडल अभियंता (मुख्यालय) आरएस वर्मा की सुपुत्री है तथा हाल ही में डिजाइन फेस्टिवल सीजन 6 में उनका चयन किया गया। वह अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का ड्रेस डिजाइन करना चाहती हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews