protest-to-intensify-measures-to-prevent-chronic-disease

लंपी बिमारी से बचाव के उपाय तेज करने को लेकर विरोध प्रदर्शन

  • राष्ट्रीय हिंदू स्वाभिमान संघ जोधपुर प्रखंड ने किया प्रदर्शन
  • जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

जोधपुर,राष्ट्रीय हिंदू स्वाभिमान संघ जोधपुर प्रखंड के जिलाध्यक्ष विष्णु सरगरा के नेतृत्व में गौ भक्तों ने लंपी बिमारी के चलते बचाव उपायों में तेजी लाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान संघ की मातृ शक्ति वाहिनी ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए प्रदर्शन किया। जिसमें गहलोत सरकार होश में आओ,लंपी बिमारी में निष्क्रिय डॉक्टरों को हटाओ,गौ रक्षा के लिए गहलोत सरकार प्रतिबद्ध नहीं,हमें यह सरकार स्वीकार नहीं,गौ माता को पवित्र राष्ट्रीय धरोहर राष्ट्रमाता घोषित करो, गौ माता के ईलाज का अनदेखी खेल बन गया जैसे स्लोगन लिखे गए थे। प्रदर्शन के साथ प्रखंड ने जोरदार नारेबाजी की।

protest-to-intensify-measures-to-prevent-chronic-disease

जिला कलेक्टर ने स्वयं संज्ञान लेकर प्रतिनिधिमंडल को अपने परिसर में बुलाया और चर्चा की। उन्होंने आश्वस्त किया कि गौमाता को बचाने के लिए प्रशासन हर संभवत मदद करेगी। संघ के जिलाध्यक्ष सरगरा ने कल राजस्थान प्रदेश बंद पर जोधपुर वासियों से स्वैच्छिक इच्छा से अपने प्रतिष्ठान गौ माता के संरक्षण के लिए बंद रखने की अपील की।

ज्ञापन सौंपने में संघ की मातृ शक्ति वाहिनी प्रभारी मंजू मेवाड़ा,विनीता हंस,मेहरून्निसा सिलावट,दीपिका दाधीच,प्रवक्ता उर्वशी चौहान,त्रिलोक सिंह नगसा,संगठन मंत्री चतराराम मॉल,मंत्री सुरेंद्र सरगरा,जिला कार्यकारिणी सदस्य जसवंत भील, दिनेश राठोड़,मदन सरगरा,भरत सुथार,संपत राज हंस,जुगल वैष्णव, गणपत रावल,भोमाराम राणा, भाकर राम व विजय शर्मा सहित कई गौ भक्तों मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews