स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड 9 विदेशी महिलाओं सहित 17 गिरफ्तार
- पांच स्थानीय युवक सहित संचालक गिरफ्तार
- विदेशी अधिनियम में केस दर्ज
- सीआईडी सीबी को दी सूचना
- थाईलैण्ड से आई हैं महिलाएं
जोधपुर,(डीडीन्यूज)।स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड 9 विदेशी महिलाओं सहित 17 गिरफ्तार। शहर के 9वीं चौपासनी रोड पर सरदारपुरा पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर रेड देकर 9 विदेशी महिलाओं सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। तीन अन्य महिलाएं एवं पांच युवक शामिल है।
यह भी पढ़ें – जेल की तलाशी में 11 बीड़ियां और चूना बरामद
इसमें स्पा संचालक भी शामिल है। विदेशी महिलाओं द्वारा गैर कानूनी तरीके से यहां पर रहने पर विदेशी अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। इनके बारे में पुलिस ने सीआईडी-सीबी जोधपुर शाखा में सूचना दी है,केस दर्ज किया है। सरदारपुरा थाना प्रभारी एसआई विश्राम मीणा ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि सरदारपुरा थानान्तर्गत 9वीं चौपासनी रोड पर आए वन मोर स्पा सेंटर में विदेशी महिलाएं कार्य कर रही है।
पुलिस की टीम एसीपी पश्चिम छवि शर्मा के सुपरविजन में वहां पहुंची। भगत की कोठी थाने की एसआई पदमा शर्मा आदि ने स्पा सेंटर पर रेड दी। पुलिस ने वहां से 9 विदेशी, 3 देशी महिलाओं सहित 12 महिलाओं को गिरफ्तार किया। स्पा सेंटर पर मौजूद संचालक सहित पांच युवकों को भी शांतिभंग के आरोप में पकड़ा गया।
इन विदेशी महिलाओं को पकड़ा
एसआई विश्राम मीणा के अनुसार थाईलैण्ड से आई नौ महिलाओं आर्फे चाइंज्यू,सषीकरण सुखजीत, यानिषा,मीना,सुजित्रा फे टपासोट, सोम्र्पागन,बटसाफोन आरगी, मतीसा को पकड़ा गया है। इनके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। तीन अन्य महिलाएं कपिला,रिया एवं अन्नू शर्मा को भी हिरासत में लिया गया।
संचालक के साथ चार युवक गिरफ्तार
एसआई विश्राम मीणा के अनुसार इस वन मोर स्पा सेंटर का संचालक पाल रोड शंकर नगर निवासी अनिल माहेश्वरी पुत्र पितांबर माहेश्वरी है जिसे भी पकड़ा गया है। चार अन्य युवक बकरामंडी चांदपोल निवासी अतीक रहमान पुत्र खलील रहमान, चढ़वों की गली बकरामंडी निवासी मो.जुनैद पुत्र शमशुदीन, नसीराबाद अजमेर के शंकर सिंघनिया पुत्र सांवरलाल भील एवं 17ई सेक्टर सीएचबी निवासी केशव पुत्र नंदकिशोर अग्रवाल को शांतिभंग में पकड़ा गया है।
सीआईडी सीबी को दी सूचना
आरंभिक पड़ताल में पता लगा कि पकड़ी गई विदेशी महिलाएं गैर कानूनी रूप से यहां पर आई हैं। वे थाईलैण्ड की हैं और यहां पर अवैध रूप से रह रही हैं। इनके बारे में सीआईडी सीबी जोधपुर शाखा के साथ जयपुर में सूचना दी गई है। पकड़ी गई सभी महिलाओं को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।