पड़ौसी के घर के आगे खड़ी कार के शीशे फोड़ दो हजार चुराए

बदमाशों ने सरिया से की तोड़फोड़

जोधपुर,पड़ौसी के घर के आगे खड़ी कार के शीशे फोड़ दो हजार चुराए।
शहर के माता का थान स्थित मदेरणा कॉलोनी क्षेत्र में एक घर के बाहर खड़ी कार में अज्ञात बदमाशों ने सरिया से हमला किया। फिर कांच फोड़ कर उसमें रखे दो हजार रुपए और आईडी चुराकर ले गए। पीडि़त ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। माता का थान पुलिस ने बताया कि मूलत: भोपालगढ़ के हीरा देसर हाल मदेरणा कॉलोनी निवासी रामजीवन जाट पुत्र कोजाराम ने रिपोर्ट दी।

यह भी पढें – ट्रक में चावल की भूसी के नीचे दबा कर रखी 370 कार्टन अवैध शराब जब्त

रिपोर्ट में बताया कि 26 अगस्त की रात को वह अपनी स्वीफ्ट कार लेकर घर आया था। मगर गली में सडक़ का कार्य होने के चलते उसने कार गली में ही मनोज जाट के घर के बाहर खड़ी की। रात पौने बारह बजे के आसपास अज्ञात लोग आए सरिया से हमला कर कार के शीशे फोडऩे के साथ उसमें रखे दो हजार रुपए एवं आईडी को चोरी कर ले गए। पड़ौसियों ने कार के शीशे फोड़े जाने की जानकारी दी तब वह मौके पर पहुंचा।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिये – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews