नराकास हिंदी की सूर्योदय पत्रिका का प्रकाशन करेगा

  • नराकास क्रमांक-1 की बैठक संपन्न
  • AI कार्यशाला का प्रस्ताव

जोधपुर(डीडीन्यूज),नराकास हिंदी की सूर्योदय पत्रिका का प्रकाशन करेगा। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) क्रमांक-1 की उपसमिति की मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित बैठक में ‘सूर्योदय पत्रिका’ का 19 वां अंक प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया। नराकास के सचिव नरेंद्र सिवासिया ने बताया कि समिति के अध्यक्ष मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जोधपुर नराकास क्रमांक-1 के सदस्य कार्यालयों में राजभाषा के प्रयोग और प्रसार को बढ़ावा देने के लिए लगातार सक्रिय है। चर्चा के दौरान नराकास कार्यालयों में राजभाषा के वर्तमान प्रयोग-प्रसार पर विस्तृत बातचीत हुई। इस बैठक में ‘सूर्योदय पत्रिका’ का 19 वां अंक प्रकाशित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

बैठक में उपसमिति के सदस्यों में ऑयल इंडिया लिमिटेड,राजस्थान क्षेत्र,जोधपुर के वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी,डॉ.शैलेश त्रिपाठी, भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण कार्यालय के राजभाषा अधिकारी रवि प्रकाश टाक और भारतीय खाद्य निगम कार्यालय से हरकू कुमावत ने भी भाग लिया।

उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए,उपसमिति के नवाचार के तहत अब बैठक में शामिल होने वाले प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को एक पौधा भेंट किया जाएगा,जिसे वे अपने घर या दफ्तर में लगा सकेंगे। इसके साथ ही,सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के लिए भी जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया गया।

दो व तीन सितंबर को जोधपुर- दिल्ली स्टेशनों के बीच रेल सेवाएं होगी प्रभावित

भविष्य की योजनाओं पर चर्चा के दौरान नराकास क्रमांक-1 की छमाही बैठक जुलाई के अंतिम सप्ताह में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया जिसकी निश्चित तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। इसके अलावा,उपसमिति सदस्यों ने अनुवाद में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर एक कार्यशाला आयोजित करने का भी प्रस्ताव दिया,जिस पर गहराई से चर्चा की गई। बैठक में राजभाषा विभाग के अन्य कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लेकर सुझाव दिए।