गुमशुदा दस मोबाइल परिवादियों को लौटाए

ऑपरेशन साइबर शिल्ड

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। गुमशुदा दस मोबाइल परिवादियों को लौटाए। कमिश्ररेट की जिला पूर्व पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शिल्ड के तहत कार्रवाई करते हुए गुमशुदा हुए दस मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए।

इसे भी पढ़िएगा – स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड 9 विदेशी महिलाओं सहित 17 गिरफ्तार

यह कार्रवाई साइबर टीम द्वारा की गई। उदयमंदिर थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से ऑपरेशन साइबर शिल्ड चलाया जा रहा है।

इस कड़ी में पुलिस उपायुक्त आलोक श्रीवास्वत,एडीसीपी वीरेंद्रसिंह राठौड़,एसीपी पूर्व हेमंत कलाल के सुपरविजन में कार्रवाई कर दस मोबाइल परिवादियों को लौटाए गए है। मोबाइल की गुमशुदगी दर्ज हो रखी थी। कांस्टेबल महेंद्र ने इस संबंध में विशेष भूमिका निभाई।