जोधपुर, वेतन विसंगति के विरोध में मंगलवार को जेल प्रहरियों ने मैस का बहिष्कार कर विरोध जताया। उन्होंने काली पट्टी बांध कार्य किया लेकिन खाना नहीं खाया। उन्होंने यहां रसोई घर में गैस सिलेंडर उल्टे रखकर प्रदर्शन किया।

अपनी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसको लेकर जेल प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। दरअसल जेल प्रहरी लंबे समय से पुलिस के समान वेतनमान देने की मांग करते आ रहे हैं।

आज सुबह सभी जेल प्रहरियों ने मैस का बहिष्कार कर काली पट्टी बांधकर कार्य किया। जेल प्रहरियों की ओर से जेल महानिदेशक के नाम का एक ज्ञापन भी सौंपा।

जेल प्रहरियों का कहना है कि पांचवें वेतन आयोग के समय से वेतन विसंगति चली आ रही हैं। इससे पहले पुलिस व जेल प्रहरियों का वेतन समान था।

उनका कहना है कि वर्ष 2017 में मैस का बहिष्कार किया गया था। उसके बाद राज्य सरकार के साथ हुए एक समझौते में वेतन विसंगति दूर करने का आश्वासन दिया गया था।

वर्ष 2019 में वित्त विभाग ने मुख्य प्रहरी का वेतन हैड कांस्टेबल के समान कर दिया। कारापाल का वेतन भी सुधार दिया गया लेकिन अभी तक जेल प्रहरियों की वेतन विसंगति बरकरार है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि उनका विरोध जारी रहेगा।