जेल की तलाशी में 11 बीड़ियां और चूना बरामद
जोधपुर,(डीडीन्यूज)।जेल की तलाशी में 11 बीड़ियां और चूना बरामद। जोधपुर केंद्रीय कारागार में जेल प्रशासन के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन ने तलाशी अभियान चलाते हुए वहां से 11 बीडिय़ां और पॉलिथिन में चूना बरामद किया है।
इसे भी पढ़ें – एयरफील्ड एन्वायरमेंटल मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित
बीडिय़ां एक बंदी के पास बिछोना से जब्त की गई। इस बारे में जेल प्रबंधन की तरफ से रातानाडा थाने में रिपोर्ट दी गई। रातानाडा पुलिस ने बताया कि जेल प्रशासन, स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर जेल में वार्ड संख्या 2,3,4,5,6,7 एवं 10-11 में तलाशी ली गई।
वार्ड संख्या 10 के बैरिक संख्या 2 में पॉलिथिन में लिपटा थोड़ा चूना और वार्ड संख्या 11 के बैरिक संख्या दो में बंदी मेकाराम पुत्र कासबराम की तपड़ी से 11 नग बीडिय़ां मिली।