विद्यार्थियों ने चलाया पौंधारोपण अभियान
मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय
जोधपुर(डीडीन्यूज),विद्यार्थियों ने चलाया पौंधारोपण अभियान।मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के बीए.बीएड के विद्यार्थियों ने शनिवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए विश्वविद्यालय परिसर में पौंधारोपण अभियान चलाया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नीम, अशोक,गुलमोहर और पीपल जैसे छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया। विद्यार्थियों ने न केवल पौधरोपण किया,बल्कि उनकी देखरेख का भी संकल्प लिया। शिक्षकों और विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस जागरूकता पहल की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं महिला सशक्तिकरण पर यशोदा एआई कार्यशाला
इस अभियान से यह संदेश गया कि युवा पीढ़ी यदि ठान ले,तो हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में बड़ा परिवर्तन संभव है।कार्यक्रम की सफलता में प्रभारी डॉ.समीना,डॉ. अब्दुल्लाह खालिद,डॉ.निरंजन कुमार बोहरा,डॉ.दीपक भंडारी, डॉ.मुमताज़,डॉ.डिम्पल प्रजापत, डॉ.सबरा,डॉ.फराह,डॉ.मरजीना, पूजा,डॉ.अशोक भार्गव,मो.यूनुस, अज़ीज़ुल हसन व असद अली आदि अध्यापकों और विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।