jda-removed-encroachments-from-20-bighas-of-land

जेडीए ने 20 बीघा भूमि से हटाए अतिक्रमण

कन्या महाविद्यालय,प्रस्तावित महिला आईटीआई व पॉलिटेक्निकल कॉलेज की भूमि अतिक्रमण मुक्त

जोधपुर,जेडीए आयुक्त अवधेश मीणा के निर्देश पर अवैध व अनाधिकृत निर्माणों,अतिक्रमणों पर कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को ग्राम मण्डोर खसरा संख्या 1893 में कन्या महाविद्यालय,प्रस्तावित महिला आईटीआई एवं पॉलिटेक्निकल कॉलेज हेतु आवंटित भूमि से अतिक्रमण ध्वस्त कर लगभग 20 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।

सचिव जयनारायण मीणा के आदेशानुसार प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत के निर्देशन में निरीक्षण के दौरान ग्राम मण्डोर खसरा संख्या 1893 में आवंटित कन्या महाविद्यालय,प्रस्तावित महिला आईटीआई एवं पॉलिटेक्निकल कॉलेज हेतु लगभग 20 बीघा भूमि पर कच्चे-पक्के ढालिये फाचरों की दीवार, बल्लियाँ,बांस, केनवास से निर्मित झोपड़ियां,चबूतरियां इत्यादि बनाकर अतिक्रमण कर सैकड़ों परिवार निवासरत थे। दो जेसीबी की सहायता से उक्त अतिक्रमणों को ध्वस्त कर लगभग 20 बीघा को अतिक्रमण मुक्त कर अतिक्रमियों को सख्त हिदायत दी गयी कि जेडीए की भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करें।

तीन दिन निरन्तर कार्यवाही करते हुए उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन अधिकारी उत्तर प्रवीण गहलोत,पटवारी उत्तर प्रहलाद सिंह व सुरेन्द्र सिंह, प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा,पुलिस थाना मण्डोर का जाब्ता मौजूद था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews