चुनाव प्रशिक्षण का अधिकारियों ने किया अवलोकन

  • विधानसभा आम चुनाव-2023
  • प्रशिक्षण शुक्रवार को होगा सम्पन्न

जोधपुर,चुनाव प्रशिक्षण का अधिकारियों ने किया अवलोकन। निर्वाचन विभाग की ओर से पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का 5 दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण चार विभिन्न स्थानों पर जारी है। प्रथम चरण का प्रशिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न होगा। इसके अन्तर्गत गुरुवार को लाल मैदान स्थित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण का अवलोकन जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता ने किया। इस दौरान जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों ने भी प्रशिक्षण का विस्तृत अवलोकन किया। इन सभी ने पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों के सैद्धान्तिक और ईवीएम-वीवीपीएटी की प्रक्रिया का व्यवहारिक प्रदर्शन देखा।

यह भी पढ़ें – होम वोटिंग की जागरुकता के लिए लघु फिल्म का निर्माण

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी(अतिरिक्त जिला कलक्टर) जयनारायण मीणा,अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय संजय,प्रशिक्षण प्रभारी डॉ.अंशुप्रिया,अतिरिक्त जिला कलक्टर (ग्रामीण)ओमप्रकाश मेहरा एवं निर्वाचन से संबंधित विभिन्न अधिकारी साथ थे। प्रशिक्षण प्रभाग की अनुभाग अधिकारी डॉ.अंशु प्रिया ने बताया कि इन सभी स्थानों पर पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पांच दिवसीय यह प्रशिक्षण जिला स्तर पर विभिन्न 4 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। इनमें राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महामन्दिर लाल मैदान,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारपुरा रोटरी चौराहा, रामस्वरूप गणेशीदेवी चिल्का राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड द्वितीय पुलिया शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर प्रशिक्षण 13 अक्टूबर, शुक्रवार को सम्पन्न होगा।

यह भी पढ़ें – मतदान की अखण्ड ज्योत जगा रही कमला बोरा

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर जोधपुर ग्रामीण ओपी मेहरा,आईए एस प्रशिक्षु डॉ.अंशुप्रिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में जारी इस प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन से संबंधित सैद्धान्तिक प्रशिक्षण के साथ ही मास्टर ट्रैनरों द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम/वीवीपीएटी का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस पांच दिवसीय जिलास्तरीय प्रथम प्रशिक्षण में रोजाना 2 हजार 800 को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विभिन्न 4 विद्यालयों में 9 अक्टूबर से शुरू हुआ यह प्रशिक्षण 13 अक्टूबर तक चलेगा। पांच दिनों में कुल मिलाकर 14 हजार पीठासीन अधिकारियों तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

दूरदृष्टि न्यूज़ कि एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews