होम वोटिंग की जागरुकता के लिए लघु फिल्म का निर्माण

जोधपुर,होम वोटिंग की जागरुकता के लिए लघु फिल्म का निर्माण।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झंवर (धवा) के छात्रों द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत होम वोटिंग की जागरुकता के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए ‘आखिरी इच्छा मतदान’ शीर्षक से लघु फिल्म का निर्माण किया गया।इस विडियो क्लिप निर्माण कक्षा 12वीं के प्रदीप सोलंकी, राहुल सुथार वमोहित मेहरा ने किया।

यह भी पढ़ें – पत्थर लदे ट्रक ने बुलेट सवार को मारी टक्कर,मौत

ऐस इंटरनेशनल स्कूल में स्वीप गतिविधियां का हुआ आयोजन                                    विधानसभा आम चुनाव 2023 में जिले में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए गुरुवार को ऐस इंटरनेशनल स्कूल में स्वीप कार्यक्रम के तहत पोस्टर प्रतियोगिता,मतदान शपथ एवं लोकतंत्र में मतदान के महत्त्व विषय पर व्याख्यान के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया।

खान श्रमिकों को बताया मतदान का महत्त्व
खनन विभाग जोधपुर द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए गुरुवार को परिहार नगर स्थित आख़ली पर खान श्रमिकों को मतदान दिवस 25 नवंबर को मतदान के लिए प्रेरित किया गया एवं एक वोट की महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें – ट्रक चालक ने लगाया पुलिस कांस्टेबलों पर मारपीट और रुपए चुराने का आरोप

मतदाता जागरूकता के लिए शपथ कार्यक्रम आयोजित
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिरढाणी(पीपाड़ शहर) में गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदाता जागरूकता के लिए शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर स्वीप गतिविधियां आयोजित
राजकीय बालिका उच्च न्यायालय विद्यालय खांडा फलसा विद्यालय में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया। छात्राओं ने सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान की शपथ ली। कार्यक्रम में स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव में सहभागी बनने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें – ओम शिवपुरी नाट्य समारोह का आयोजन सोमवार से

जागरूकता से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत
विधानसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा वृहद स्तर पर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को सेठ रामरख मालानी विद्यालय में अधिकाधिक मतदान के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी पारस कुमार ने किया।

पोस्टर प्रतियोगिता में निशा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावनियाना (पीपाड़ शहर) में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में निशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र- छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जन-जन तक मतदान का महत्व समझाने का संकल्प पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews