राष्ट्रकवि दिनकर को जयंती पर किया याद

रेलवे का राजभाषा पखवाड़ा

जोधपुर,राष्ट्रकवि दिनकर को जयंती पर किया याद। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर मनाए जा रहे रेल पखवाड़े के अंर्तगत शनिवार को हिंदी के राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर उन्हें याद किया गया।
जोधपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित राजभाषा समारोह में स्टेशन निदेशक ललित शर्मा ने स्टेशन पर स्थित सभी कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें – तस्कर ने पुलिस को देख गाड़ियां भगाई, कुख्यात तस्कर साथी सहित पकड़ा गया

इस अवसर पर राजभाषा अधिकारी शिवचरण बैरवा ने हिंदी के राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर उनकी जीवनी व काव्यों जैसे कुरुक्षेत्र, रश्मिरथी व उर्वशी पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में स्टेशन मास्टर ब्रह्मानंद शर्मा ने दिनकर रचित कृष्ण की चेतावनी कविता का वाचन किया। अंत में राजभाषा अधिकारी शिवचरण बैरवा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews