cow-devotees-came-forward-to-protect-against-lumpi-virus

लंपी वायरस से बचाव के लिए गौ भक्त आए आगे

लंपी वायरस से बचाव के लिए गौ भक्त आए आगे

जोधपुर,गौ माता को लंपी वायरस से बचाने के लिए आज गौभक्त धान मंडी महामंदिर पार्षद अशोक के नेतृत्व में एकत्रित हुए। उन्होंने गौ माता को स्वस्थ करने के लिए महामंदिर धान मंडी में कड़ाही लगाकर जड़ी बूटियों के मिश्रण से लड्डू बनाए और सैनिटाइजर भी तैयार किया।

गौभक्त पिछले 25 दिनों से पूरा प्रयास कर रहे हैं। महामंदिर मंडोरा गेट में भी गौमाता की सेवा हेतु आगे आ रहे हैं।
गौमाता की सेवा का कार्य कर रही यह टीम महामंदिर सेतरावा के आसपास के क्षेत्रों में लावारिस घूम रही गौमाता का उपचार कर रहे हैं। 25 दिनो से महामन्दिर मण्डोरिया गेट की आसपास की गौशाला गौशालाओं में जाकर लड्डू वितरित कर रहे हैं।यह टीम आस-पास के गांव में भी गौमाता का उपचार कर रही है। पार्षद अशोक खींची ने बताया गौसेवार्थ संजय प्रजापत,महेश प्रजापत,दीपक प्रजापत, राकेश खीची, दिलीप मुन्दडा,भरत सैन, नरेश खिची, मनीष चन्देल,नरेश, चन्देल, कमलेश चन्देल, हिमांशु चन्देल,राहुल चन्देल,आकाश राजोरिया,गोपाल परिहार,अनुराग प्रजापत,दीपक चौहान,भगवान सिंह साँखला, विमल खीची, यश खीची, अजय दायमा, करन, विशाल एंव समस्त गौभक्तों का सहयोग रहा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts