हत्या का आरोपी गुलामुद्दीन देर रात मुंबई से दस्तयाब
- अनीता चौधरी हत्याकांड
- आज सुबह पुलिस जोधपुर लेकर पहुंचेगी
- आशंकित कई बड़े लोगों के नाम का हो सकता है खुलासा
- मृतका की सहेली को भी शांतिभंग में पकड़ा
- आरोपी की पत्नी और सहेली का कराया मेडिकल
- पुलिस अब तक 15 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर चुकी
- 8वें दिन भी पोस्टमार्टम पर गतिरोध
- जनप्रतिनिधियों के साथ चल रही वार्ता
- फिलहाल नहीं निकला नतीजा
जोधपुर,हत्या का आरोपी गुलामुद्दीन देर रात मुंबई से दस्तयाब। शहर में अनिता चौधरी हत्याकाण्ड अब चर्चित होने लगा है। लोगों की जुबां पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे है। हत्या के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को देर रात मुंबई महाराष्ट्र इलाके से दस्तयाब किए जाने की सूचना मिली है।
हालांकि पुलिस ने देर रात तक इसकी पुष्टि नहीं की है। मगर विश्वस्त सूत्रों की माने तो उसे दस्तयाब कर लिया गया है। उसके पकड़े जाने से हत्याकाण्ड से जुड़े कुछ आशंकित नामों का भी अब खुलासा होने की संभावना बनी है। इससे पहले हत्याकांड से जुड़े होने की आशंका में पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है,मगर किसी प्रकार के नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है।
इसे भी पढ़िएगा – हत्या का आरोपी पति मोबाइल घर पर छोड़ कर भागा
मृतका अनिता चौधरी की सहेली सुमन को भी पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। पूर्व में पकड़ी गई आरोपी की पत्नी आबेदा और सुमन का गुरूवार को एमजीएच में मेडिकल कराया गया है। ऑडियो वायरल के बाद सुमन से पुलिस ने पूछताछ आरंभ की है। उसे आज जेल भिजवाया गया है। पुलिस हत्याकांड से जुड़े होने की आशंका पंद्रह लोगों को शांति भंग में पकड़ा है। बुधवार को पुलिस ने सुमन सहित नौ अन्य लोगों को शांतिभंग में पकड़ा।
सरदारपुरा थाने के एसआई विश्राम मीणा के अनुसार पहले पांच लोगों को पकड़ा गया था। कल 9 और लोगों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए लाया गया और उन्हें शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। सुमन से एसआई रीना कुमार द्वारा पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।
इधर भगत की कोठी स्थित वीर तेजा मंदिर परिसर पर जाट समाज के लोगों का धरना प्रदर्शन आठ दिन से जारी है। शव का पोस्टमार्टम करवाए जाने को लेकर गतिरोध अब तक बना हुआ है। कई जाट नेताओं ने धरना स्थल पर पहुंच कर परिवार को संवेदना व्यक्त किए जाने के साथ राज्य सरकार तक मांगों को लेकर बात पहुंचाई है,मगर आज रात तक इस पर कोई हल नहीं निकला है।
यह भी बताया जाता है कि यदि शीघ्र मांगों पर सहमति नहीं बनी तो समाज की तरफ से बड़ा आंदोलन किए जाने के साथ जोधपुर बंद का भी आह्वान किया जा सकता है।
इन्हें पकड़ा गया शांतिभंग में
सुमन उर्फ सुनीता सैन पत्नी मोहन सैन कृष्ण लीला नगर बोरानाडा, मोहमम्द यासीन अली निवासी बागर चौक बतासागर,जेफू खान निवासी राबडिया झंवर हाल गंगाणा पुलिस चौकी के पास बोरानाडा,मोहम्मद शरीफ उर्फ मुन्ना निवासी निवार घरों का मोहल्ला बकरामण्डी खाण्डा फलसा हाल बरकतुला खान कॉलोनी आखलिया चौराहा, कलीमुद्दीन उर्फ कलिम निवासी निवार घरों का मोहल्ला बकरामण्डी खाण्डाफलसा हाल 235 बरकतुला खान कॉलोनी आखलिया चौराहा, मोहम्मद हमीमुद्दीन निवासी बकरा मण्डी निवार घरों का मोहल्ला खाण्डाफलसा,मकबुल अहमद निवासी बकरा मण्डी निवार घरों का मोहल्ला हाल 14/964 चौपासनी हाउसिंग बोर्ड,मोईनुदीन निवासी बागर चौक गोल चौकी के पीछे फतेह सागर, मोहम्माद मोअज्जरम फारूखी निवासी बकरा मण्डी निवास घरों का मोहल्ला खाण्डा फलसा और युनुस निवासी बकरा मण्डी निवार घरों का मोहल्ला खाण्डाफलसा को शांतिभंग में लाया गया है।
शहर पुलिस ब्यूटी पार्लर चलाने वाली अनिता चौधरी की हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन के देर रात मुंबई महाराष्ट्र में दस्तयाब किए जाने की सूचना तेजी से वायरल हुई, हालांकि पुलिस अधिकारियों द्वारा पुष्टि नहीं की गई,मगर विश्वस्त सूत्रों के अनुसार उसे पकड़ लिया गया है। उसे जोधपुर लाने के बाद अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
जांच में परिवार द्वारा पुलिस को सहयोग नहीं करने पर नोटिस चस्पा
सरदारपुरा थाने की एसआई रीना कुमारी ने बताया कि परिवादी मनमोहन चौधरी द्वारा पुलिस को सहयोग नहीं किया जा रहा है। वे न तो घटनास्थल का निरीक्षण करवा रहे और न ही पोस्टमार्टम कार्रवाई में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। उन्हें पहले भी पांच बार लेटर दिया जा चुका है, आज छठीं बार उन्हें रिमाइंड लेटर दिया गया। जो उनके घर के बाहर नोटिस के रूप में चस्पा किया गया है।
मृतका का पोस्टमार्टम नहीं करवाने से कई साक्ष्य मिटने की भी संभावना बनी है। परिवादी धरना स्थल पर भी नहीं मिले हैं। इसलिए नोटिस चस्पा किया गया है। परिवार के लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे अनुसंधान में सहयोग करें।
ओसियां विधायक को मिला नोटिस
धरना स्थल पर पुलिस नोटिस लेकर पहुंची और ओसियां विधायक को दिए जाने पर उन्होंने कहा कि वे तो मंदिर दर्शन को आए है उन्हें क्यूं नोटिस दिया जा रहा है। बाद में मंदिर पर नोटिस चस्पा किया गया।