तुर्की में मनीषा ने लहराया परचम

तुर्की में मनीषा ने लहराया परचम

प्रेस पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप

जोधपुर, एशियन बैंच प्रेस पॉवर लिफ्टिंग चेम्प्यनशिप 2021 तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित हुई। जिसमें 2 इवेंट इक्यूपड एवँ क्लासिक प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए राजस्थान राज्य की एकमात्र महिला खिलाड़ी के रूप में जोधपुर की बेटी मनीषा प्रजापत ने अपने 84 जमा किलो भार वर्ग में इक्यूपड इवेंट में कांस्य पदक व क्लासिक इवेंट में रजत पदक अपने नाम किया। उसने जोधपुर का नाम अंतरराष्ट्र्रीय स्तर पर रोशन किया। एक्सट्रीम पावर फिटनेस जिम के कोच सुनील गुजराती व ऑनर पूजा गुजराती ने बताया कि मनीषा शुरू से ही जिम की प्रतिभावान खिलाड़ी रही है। वह अपने साथ कई लड़कियों को भी नेशनल स्तर की तैयारी करवा चुकी है जिनका पूरा श्रेय वो अपने माता पिता और कोच सुनील गुजराती को देती है।

मनीषा का स्वागत अभिनंदन

मनीषा प्रजापत का अंतरराष्ट्र्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जिला स्तरीय सब जूनियर,जूनियर व मास्टर पुरुष व महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 2022 न्यू कमाण्डो जिम की ओर से 80 फिट रोड माता का थान गुरुकृपा गार्डन में सम्मान किया गया। एक्सट्रीम पावर फिटनेस जिम की सब जूनियर वर्ग में सुजैन अली ने स्वर्ण पदक व मास्टर महिला वर्ग में नाजिमा खान ने स्वर्ण पदक जीता। जिम के कोच ओर ऑनर सुनील, पूजा गुजराती ने तीनों प्रतिभावान खिलाडिय़ों का जिम में स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts