जनरेटर से बचने के चक्कर में लोडिंग टैक्सी डिवाइडर पर पलटी,एक की मौत
जोधपुर,शहर के आईटीआई सर्किल रोड पर जनरेटर से बचने के चक्कर में एक लोडिंग टैक्सी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में चालक के पास में बैठे उसके भाई की मौत हो गई। जबकि चालक खुद जख्मी हो गया। मृतक के चाचा की तरफ से शास्त्रीनगर थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया गया है। निजी मोबाइल टावर कंपनी का यह जनरेटर बताया गया है।
ये भी पढ़ें- खेल पदक विजेता राज्य कार्मिकों को मिलेगा स्पेशल इन्क्रीमेंट
शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि आसोप के गरासनी हाल सांगरिया सालावास रोड स्थित जयभवानी नगर निवासी जगमाल सिंह पुत्र भूरसिंह की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसके भतीजे शंभू सिंह और पर्वत सिंह अपनी लोडिंग टैक्सी लेकर आईटीआई सर्किल रोड से निकल रहे थे। यहां रास्ते में एक निजी मोबाइल कंपनी का जनरेटर रखा था। जिससे बचने के चक्कर में गाड़ी का टर्न किया तो वह डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई। इससे पर्वतसिंह लोडिंग के नीचे दब गया। बुरी तरह घायल होने पर उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी मौत हो गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews