कमिश्नरेट के पांच स्थानों पर हुई चोरी की घटनाएं
जोधपुर, कमिश्नरेट के अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्रों में पांच जगहों से अज्ञात चोर हाथ मार गए। भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि जालोर जिले के सायला हाल मिल्कमैन कॉलोनी स्थित मेडिकल एकेडमी हॉस्टल छात्र नरेंद्र पुत्र रामलाल चौधरी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह अपने मित्र के साथ मधुबन स्थित एक स्कूल में आया था। जहां पर स्कूटी की डिक्की का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर उसके दोस्त का मोबाइल चुरा ले गया। मथानिया के नेरवा चारणान निवासी सवाई सिंह पुत्र रेवतदान चारण ने भगत की कोठी पुलिस को बताया कि रामेश्वर नगर में उसका वेयर हाऊस है। जहां से कालूराम जनरेटर पंप सेट आदि चुरा ले गया।
पुलिस ने नामजद के खिलाफ जांच आरंभ की है। कुड़ी पुलिस ने बताया कि बसंत विहार हाल विवेक विहार योजना निवासी योगेंद्र पुत्र मगनाराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी कार विवेक विहार में खड़ी थी। जिसे अज्ञात चोर ले गया। इधर लूणी पुलिस के अनुसार रोहिचाकलां निवासी निरमा ने रिपोर्ट दी कि रोहिचाकलां आंगनवाड़ी केेंद्र से अज्ञात चोर दो बैटरियां एवं इंवर्टर चोरी कर ले गया। जबकि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दूदिया से अज्ञात चोर पानी की मोटर को चुरा ले गया। स्कूल के कार्मिक गोपाराम की तरफ से लूणी थाने में रिपोर्ट दी गई।
ट्रेक्टर चोरी का मामला दर्ज
बोरानाडा पुलिस ने बताया कि सिंधी बस्ती गांगाणा निवासी मो. सईद पुत्र बरकत खां ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात चोर गांगाणा में खड़ी उसकी ट्रेक्टर ट्राली चुराकर ले गया।
जेल में फिर मिला मोबाइल
रातानाडा पुलिस ने बताया कि जेल उपाधीक्षक सौरभ स्वामी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इनके अनुसार जेल में तलाशी लिए जाने पर एक बंदी सादिक अली उर्फ लाला पुत्र मुकदस अली के पास तलाशी में एक मोबाइल जब्त किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews