सर्दी में लगी सावन सी झड़ी, मावठ ने पूरे मारवाड़ को भिगोया
रात से शुरू हुई बारिश रूक रूक कर जारी,मौसम हुआ कूल-कूल
जोधपुर, मौसम विभाग की भविष्यवाणी प्रदेश सहित मारवाड़ मेें 8 जनवरी तक मावठ की संभावना सच हो गई है। रात से ही मारवाड़ में बारिश का दौर शुरू हो गया। जोधपुर शहर में रात से ही बारिश का दौर शुरू हो गया। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश होती रही। इस बारिश ने सर्दी मेें सावन का अहसास करा दिया। बारिश से सड़क़ों पर पानी भरने के साथ ही घरों में भी परनाले बहने आरंभ हो गए। शहर में शाम तक कभी रूक-रूक कर तो कभी तेज बारिश होती रही। इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए और मौसम में ठंडक घुल गई। बारिश का दौर प्रदेश के साथ मारवाड़ में 8 जनवरी तक जारी रहेगा। दो-दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से इस बार मावठ हो रही है। इस सप्ताह दूसरी बार दो-दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए हैं। इससे पहले दिसंबर में दो-दो विक्षोभ सक्रिय हुए थे।
देश के उत्तरी इलाकों हिमालय की तराई, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और मैदानी इलाकों में बर्फबारी और बारिश ने एक ओर जहां उत्तर भारत को ठंड की चपेट में ले रखा है वहीं राजस्थान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से बादल बारिश और मावठ बनी हुई है। मौसम विभाग ने 8 जनवरी के बाद मौसम साफ होने की संभावना व्यक्त की है।
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, पाली सिरोही में रात से ही बारिश का दौर चल रहा है। रूक-रूक बारिश हो रही है। आसमां पूरी तरह काली घटाओं से घिरा हुआ है। शहर में रात और आज सुबह से हो रही बारिश से सड़क़ों पर पानी भर गया है। घरों में परनाले चलने लगे हैं। सड़क़ें एक तरह से सूनी हो गई। सुबह से ही तापमान 11 डिग्री का बना हुआ है। हवा थमी होने के साथ ही बादलों का जमावड़ा है। सुबह से ही सूर्यदेव ने दर्शन नहीं दिए। मौसम साफ होने के बाद सर्दी का असर तेज होने की संभावना भी बनी है। हवा चलने पर शीतलहर की आशंका भी बनी है। रबी बुवाई की गई फसलों के लिए इस बारिश को वरदान बताया जा रहा है। बारिश से किसानों के चेहरे आज खिल गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews