स्टोर से बिजली की केबल और मोटर चोरी
जोधपुर(डीडीन्यूज),स्टोर से बिजली की केबल और मोटर चोरी। स्टोर से बिजली के तार और मोटर चोरी का मुकदमा एक व्यक्ति ने स्टाफ के दो सदस्यों के खिलाफ चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में दर्ज कराया।
इसे भी पढ़ें-अवैध गैस रिफिलिंग करते दो गिरफ्तार,सिलेण्डर और मशीन जब्त
चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में अरिहंत अदिता गंगाणा रोड निवासी रोहित यादव पुत्र महेन्द्रसिंह यादव ने पुलिस को बताया कि 5 मार्च को डीपीएस चौराहे के पास स्थित थार लाईप स्पेस सेंटर में बने स्टोर से बिजली हैल्पर अंकित और गार्डनर अरूण ने स्टोर में 40 वायर कोयल एवं 11 बिजली की मोटर चुराकर ले गये।
आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।