छत की सीढ़ियों से पैर फिसलने से गिरे अधेड़ की मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),छत की सीढिय़ों से पैर फिसलने से गिरे अधेड़ की मौत। शहर के निकट पालासनी डांगियवास में एक व्यक्ति अपने घर में छत से सीढिय़ों से उतरते वक्त अचानक पैर फिसलने से गिर गया। घायल होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। घटना 19 मार्च की है।
इसे भी पढ़ें – पार्क में घूमने आए अधेड़ को पड़ा दिल का दौरा,मौत
डांगियावास पुलिस ने बताया कि पालासनी गांव निवासी रेवतराम पुत्र बुधाराम देवासी 19 मार्च को अपने घर की छत से सीढिय़ां उतरते वक्त नीचे गिर गया। उसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर 4 अप्रैल शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। उसके पुत्र बींजाराम देवासी ने मर्ग में रिपोर्ट दी।
आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।