अवैध गैस रिफिलिंग करते दो गिरफ्तार,सिलेण्डर और मशीन जब्त
जोधपुर(डीडीन्यूज),अवैध गैस रिफिलिंग करते दो गिरफ्तार, सिलेण्डर और मशीन जब्त।शहर के बासनी मधुबन स्थित डीडीपी नगर क्षेत्र में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डरों से रिफिलिंग कर मानव जीवन संकट में डालने की सूचना पर एसीपी पश्चिम ने दबिश देकर दो युवको को गिरप्तार कर उनके कब्जे से गैस सिलेण्डर और मशीनरी जब्त की।
इसे भी पढ़िए – किशोरी दो माह की गर्भवती,युवक पर दुष्कर्म और पॉक्सो का केस दर्ज
एसीपी पश्चिम छवि शर्मा ने बताया कि रात्रि के समय सूचना मिली कि पर्यावरण पार्क के पास डीडीपी नगर क्षेत्र में रहने वाले कंवरा लल विश्नोई और राकेश उर्फ भोमाराम देवासी निवासी खारडा रणधीर अवैध रूप से मानव जीवन को खतरे में डालकर घरेलू गैस सिलेण्डरों से रिफिलिंग करते पाए गए। पुलिस ने मौके से गैस के सिलेण्डर और मशीनरी जब्त की।
आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।