युवा पत्रकारों को सामाजिक मुद्दों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए वेबिनार का आयोजन रविवार को

सामाजिक जागरूकता का दे रहे संदेश “नौबत बाजा मिस्ड कॉल वाला रेडियो 7733959595”

जयपुर, नौबत बाजा मिस्ड कॉल वाला रेडियो ‘ का संचालन यूएनएफपीए रूरल एलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन की भागीदारी मे किया जा रहा है। इसके अंतर्गत युवा पत्रकारों को सामाजिक मुद्दों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए वेबिनार का आयोजन रविवार को अपरान्ह 3  बजे गूगल मीट पर  किया जाएगा।  माखनलाल चतुर्वेदी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जर्नलिज्म एवं कम्युनिकेशन, भोपाल के वाइस चांसलर प्रो. केजी सुरेश, वन वर्ल्ड फाउंडेश इंडिया के निदेशक राजीव टिक्कू,मीडिया त्रैमासिक कम्युनिकेशन टुडे के संपादक प्रो. संजीव भानावत, अकेडमिक कैम्पस, हरिदेव जोशी यूनिवर्सिटी ऑफ जर्नलिज्म, जयपुर के निदेशक डॉ अजय कुमार सिंह, यूएनएफपीए की राज्य सलाहकार तृषा पारीक, पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा,जीवन आश्रम संस्था की अध्यक्ष राधिका शर्मा सहित अनेक प्रख्यात मीडिया शिक्षक, मीडिया कर्मी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुख्य वक्ता होंगे। वेबिनार का आयोजन जीवन आश्रम संस्थान के सहयोग से और लोक संवाद संस्थान के तकनीकी सहयोग से किया जा रहा है। नौबत बाजा में मनोरंजन के साथ महत्वपूर्ण जानकारी सुनने के लिए कॉलर को सिर्फ 7733959595 नम्बर पर मिस्ड कॉल देनी होती है। मिस्ड कॉल के बाद कॉलर के पास दूसरे नंबर से कॉल आता है। इसमें पसंदीदा गीत, रेडियो नाटक, पंचतंत्र की कहानियाँ, अन्य मनोरंजक कार्यक्रम, करिअर संबंधित, स्वास्थ, शिक्षा,लैंगिक समानता, बाल विवाह, स्वछता जैसे अनेक विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी और संदेश दिया जाता है। इस अभियान के  प्रचार- प्रसार के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानो पर कार्यशालाएं और कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।

Similar Posts