फैक्ट्री मुनीम से लूट के आरोपियों को भेजा जेल

जोधपुर(डीडीन्यूज),फैक्ट्री मुनीम से लूट के आरोपियों को भेजा जेल। शहर के बासनी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह फैक्ट्री मुनीम से 14 लाख 69 हजार रुपए लूट के तीनों आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस ने लूट की पूरी राशि और वारदात में प्रयुक्त बाइक को बुधवार को ही जब्त कर लिया था।

इसे भी पढ़ें – एससी एसटी एक्ट में वांछित आरोपी गडरा रोड से पकड़ा,जेल भेजा

थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि बासनी थाना क्षेत्र में तनावड़ा रोड रेलवे फाटक के पास स्थित राम ब्लास्टेक इक्युपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संचालक चैनसुख सुथार की ओर से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि उनकी फैक्ट्री में मुनीम का काम करने वाले राजेंद्रसिंह राठौड़ को 18 फरवरी को एक भूखंड सौदे के लिए रखी राशि 14 लाख 69 हजार 40 रुपए उसके घर पर सुरक्षित रखने को दिए थे।

उसी राशि की जरुरत होने पर परिवादी ने राठौड़ को फोन कर रुपए लाने को कहा था। बुधवार को राठौड़ ने फोन कर सुथार को बताया कि जब वह रुपए लेकर फैक्ट्री की तरफ आ रहा था,तभी रास्ते में बुधवार की सुबह करीब 9.10 बजे तनावड़ा फांटा से तनावड़ा गांव जाने वाली रोड पर आरा फैक्ट्री के पास पीछे से आई एक बुलेट मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाशों ने राजेंद्रसिंह का रास्ता रोका। दोनों ने हेलमेट पहन रखे थे। इनमें से पीछे हाथ में लाठी लेकर बैठे बदमाश ने राठौड़ की बाइक के हैंडिल पर लटक रहा लूट लिया और वहां से भाग गए।

इस वारदात में सांगरिया धर्मकांटा लक्ष्मण नगर निवासी मुख्य सूत्रधार कृष्णा सुथार पुत्र पारसराम,सचिन बंजारा पुत्र दौलाराम और सांगरिया बाइपास गणेशनगर में किराए पर रहने वाले किशोर बंजारा पुत्र श्यामलाल को गिरफ्तार किया गया था। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।