fight-with-royalty-naka-people

रॉयल्टी नाका वालों से मारपीट

  • रॉयल्टी मांगी तो डंपर लेकर भागे
  • नाके वालों ने पांच किमी तक किया पीछा
  • आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जोधपुर,शहर में स्टोन क्रेशर के नाके पर तैनात लोगों के साथ बिना रॉयल्टी डंपर में मूंगिया भरकर ले जा रहे चालकों ने मारपीट की। पुलिस ने आरोपी दो चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि सुरेंद्र सिंह पुत्र मनोहर सिंह राजपूत निवासी सोवनिया पीपाड़ ने बताया कि वह शनिवार रात मुरलीधर शर्मा मेसनरी स्टोन मुंगिया के गुड़ा राईकान नाके में कार्यरत है। 11 मार्च को सुबह करीब 10:30 बजे एक बिना नंबर का डंपर मुंगिया से भरकर रॉयल्टी नाके पर आया। डंपर चालक को नाके के कर्मचारी भजनलाल विश्नोई ने रोका और रॉयल्टी की रसीद काटने के लिए कहा। इस पर चालक ने रसीद कटवाने से मना कर दिया।

ये भी पढ़ें- ग्रामीण महिलाएं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें-डॉ रूमा देवी

इसके बाद चालक ने रॉयल्टी रसीद बुक फाड़ दी और ट्रक लेकर भाग भागने लगे। सुरेंद्र और मुरलीधर ने बोलेरो कैम्पर से उनका पांच किमी तक पीछा कर रोकने की कोशिश की लेकिन कुछ लोग बिना नंबर की बोलेरो में बैठकर आए और सामने अड़ा दी। बोलेरो में प्रेम सियाग पुत्र जवरीलाल सियाग निवासी गुड़ा विश्नोई,बंशीलाल पुत्र भियाराम सियाग और चार से पांच अन्य साथियों ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद वे डंपर चालक और अन्य सभी अपनी गाड़ी में बैठकर भाग गए। इसके बाद पुलिस को शिकायत की और केस दर्ज कराया। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने मारपीट सहित तीन अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews