agricultural-fountain-pipe-theft-revealed-in-basni-accused-arrested

बासनी में कृषि फव्वारा पाइप चोरी का खुलासा,आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,शहर की बासनी पुलिस ने उद्योग नगर बासनी में एक गोदाम से कृषि फव्वारा पाइप चोरी के प्रकरण का रविवार को खुलासा करते हुए आरोपी को पकड़ा है। उसके पास से पाइप के साथ वारदात में प्रयुक्त ट्रेक्टर ट्राली को भी जब्त किया गया है।
थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि 24 फरवरी को इस बारे में बख्तावरमल का बाग खांडाफलसा निवासी सागरमल कोठारी की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि बासनी उद्योग नगर से उसके सागर ड्रीप एण्ड इरिगेशन के नाम से कृषि फव्वारा पाइपों का गोदाम है। जहां से 15 फरवरी की रात में अज्ञात चोर कृषि फव्वारा के 210 पाइप चोरी कर गए।

ये भी पढ़ें- 51संस्थाओं ने किया सद्योजात शंकराश्रम स्वामी का नागरिक अभिनंदन

थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि मामले में अब चामू डेरिया निवासी अनोपसिंह को गिरफ्तार यिा गया है। उससे चोरी के पाइप बरामद किए जाने के साथ वारदात में काम ली गई ट्रेक्टर ट्राली को जब्त किया गया है। आरोपी को पकडऩे में पुलिस की टीम में एसआई जेठाराम,हैडकांस्टेबल राजेंद्र,कांस्टेबल रामदीन,प्रकाश एवं दलाराम शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews