उत्तराखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग
- नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट का महाधिवेशन
- प्रदेशभर के पत्रकारों ने की शिरकत
- पत्रकारों की मांगों और समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार की मंसा पर उठे सवाल
- त्रिलोक चन्द्र भट्ट अध्यक्ष एवं सुनील मेहता बने महासचिव
रूद्रपुर,उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में आए पत्रकारों ने यहां आयोजित नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के द्विवार्षिक महाधिवेशन में उनके साथ होने वाली हिंसक और उत्पीड़नात्मक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। कई वक्ताओं ने कैशलेस चिकित्सा सुविधा और दुर्घटना बीमा पर कार्यवाही आगे न बढ़ने पर सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया।
महाधिवेशन के पहले दिन प्रिंट व इनेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा न्यूज पोर्टल पत्रकारों के साथ कम्यूनिटी रेडियो और तहसील स्तरीय रिपोर्टरों की प्रेस मान्यता का मुद्दा महाधिवेशन में छाया रहा। पत्रकारों ने मीडिया विज्ञापन सूचिबद्धता,उत्तराखण्ड से प्रकाशित समाचार पत्रों की उपेक्षा कर राज्य से बाहरी प्रदेश के प्रकाशनों के विज्ञापन जारी करने पर भी चिंता जाहिर की। विभिन्न जिला इकाइयों के जिलाध्यक्षों ने अपनी इकाई की ओर से वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए पत्रकारों के हित में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये।
ये भी पढ़ें- मुख्य आरोपी एपी नहीं लगा हाथ, इनामी अपराधी दो साथियों का आत्मसमर्पण
अधिवेशन में निर्णय लिया गया कि महाधिवेशन में पारित प्रस्ताव और मांगों से सरकार और सूचना विभाग को अवगत कराते हुए सबको साथ लेकर संघर्ष की रणनीति तय की जायेगी। रूद्रपुर के एक होटल में आयोजित दो दिवयी द्विवार्षिक महाधिवेशन के दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत उत्तराखंड छोलिया नृत्य से की गयी जिसकी थाप पर पत्रकार खूब थिरके। इस अवसर यूनियन की स्मारिका उत्तर पथ 2022-23 का विमोचन किया गया। पत्रकारों के महासम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय भूषण गर्ग ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य के सूचना आयुक्त योगेश भट्ट एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून के अध्यक्ष अजय राणा,अति विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी पुष्कर सिंह काला और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल मौजूद थे।
नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के इस महाधिवेशन में पूरे प्रदेश से ईलेक्ट्रोनिक,प्रिंट और वेब मीडिया के पत्रकारों ने भाग लिया और पत्रकारों के हितों के लिए अनेक सुझाव रखे। उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि इस वक़्त मीडिया की स्थिति बेहद चिंताजनक है,एक पत्रकार विभिन्न विषम परिस्थितियों में समाज और देश के लिए कर्तव्यों का पालन कर रहा है लेकिन उत्तराखंड में पत्रकार सुरक्षा और सुविधा से आज भी वंचित है। उन्होने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सभी को एक होकर पत्रकारों के हितों के लिए आवाज़ उठानी चाहिए ।
ये भी पढ़ें- लाखों का स्क्रेप भरा ट्रक पंजाब भेजा,चालक खलासी बीच में कर गए खुर्दबुर्द
उत्तराखंड राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि कहने को पत्रकार चौथा स्तम्भ कहलाता है लेकिन चौथे स्तम्भ का संविधान में कहीं कोई उल्लेख नहीं है लेकिन फिर भी एक पत्रकार संविधान का न दिखने वाला चौथा स्तम्भ बनकर आज लड़ाई लड़ रहा है। इस बदलते परिवेश में जहां खबरों का मतलब केवल सूचना देना रह गया है वहीं पत्रकारों को आज खबर के सही मायने समझने होंगे कि उनके द्वारा प्रकाशित की गयी ख़बर यथा स्थिति में वही है जो ख़बर है या फिर किसी प्रभाव के ख़बर वो नहीं है जो वास्तविकता में है। साथ ही यह भी ध्यान रखने की जरूरत है कुछ घटनाएँ ख़बर के रूप में तो होती है लेकिन वो देश और समाज में नकारात्मकता और वैमनस्य आदि पैदा करती है इसलिए ख़बर के प्रकाशन से ज्यादा ख़बर को छुपाना भी कभी कभी देश और समाज के हित में हो जाता है, जिसका सभी पत्रकारों को ध्यान रखना चाहिए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-
योगेश भट्ट ने कहा कि देश में आज भी भ्रष्टाचार है और हमारे हाथ में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सूचना का अधिकार है लेकिन दुर्भाग्य से उत्तराखंड में सूचना के अधिकार का उपयोग बहुत कम होता है जिसे हमें बढ़ाना होगा और जब प्रत्येक पत्रकार सूचना के अधिकार का उपयोग करेगा तो धीरे धीरे भ्रष्टाचार भी कम होता चला जाएगा ।
इसी कढ़ी में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के संस्थापक और नवनिर्वाचित अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने पत्रकारों के हितों को लेकर बात की। त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने कहा कि आज अनेक राज्यों में पत्रकारों की सुरक्षा हेतु कानून बन चुके हैं लेकिन उत्तराखंड में पत्रकार इससे अछूते हैं जिस कारण पत्रकारों का उत्पीड़न होना एक आम बात हो गयी है। उन्होंने कहा कि हमें बड़ा पत्रकार और छोटा पत्रकार की सोच से आगे बढ़ना होगा और पत्रकार किसी भी क्षेत्र का हो हम सभी को एक होकर यह लड़ाई लड़नी होगी। नव निर्वाचित अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट के द्वारा कई सुझाव भी संगठन को दिये गए।
एनयूजे के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों ने पत्रकारों की सुरक्षा हेतु कानून, स्वास्थ्य बीमा योजना,कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत पत्रकारों का पंजीकरण,इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट के अलावा वेब मीडिया के पत्रकारों और कम्यूनिटी रेडियो के पत्रकारों को मान्यता आदि प्रस्तावों पर संगठन के समस्त पत्रकारों की मुहर लगाई गयी।
ये भी पढ़ें- लाखों का स्क्रेप भरा ट्रक पंजाब भेजा,चालक खलासी बीच में कर गए खुर्दबुर्द
अध्यक्षता कर रहे द्रोण ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन विजय भूषण गर्ग ने भी विचार रखे। उन्होनें कहा कि नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट का मतलब राष्ट्रवादी पत्रकार संगठन होता है। आज के परिवेश में राष्ट्रवादी होना बहुत जरूरी है और अगर पत्रकारों का एक संगठन राष्ट्रवादी सोच के साथ पत्रकारिता करता है तो वह एक तरह से देश के हित के लिए कार्य कर रहा है। विजय भूषण गर्ग ने एनयूजे के प्रत्येक सदस्य निरंतर निर्भीक निष्पक्ष होकर कार्य करने के लिए बधाई दी।
एनयूजे के द्विवार्षिक महाअधिवेशन में उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित उत्पादों की प्रदर्शन भी लगाई गयी जिसमें स्वयंसेवी संस्थाओं और सांस्कृतिक विभाग के द्वारा जैविक उत्पाद,सोलर उत्पाद और विभिन्न कलाकृतियों और विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे पत्रकारों की पत्रिकाओं समाचार पत्रों और रचनाओं की प्रदर्शनी लगाई गयी। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही हस्तियों को सम्मान दिया गया जिसमें पत्रकारिता क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार उमेश कश्यप,पर्यावरण क्षेत्र में डॉ मनमोहन सिंह,राष्ट्रीय स्तर एथलीट में लंबी कूद में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाने पर होली चाइल्ड स्कूल से शगुन सिंह, शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीतने पर डीपीएस एकेडमी के मास्टर धैर्य डांगी,बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मास्टर करमनदीप सिंह,जिला शासकीय अधिवक्ता ब्रीट सिंह समाज सेवी हरविंदर सिंह चुघ,अरुण चुघ, प्रथम बिष्ट,राजीव त्यागी,लकी खरबन्दा,आशु अहमद और उदय रेसिडेंसी से सिद्धान्त त्यागी को सम्मानित किया गया।
पत्रकारिता के साथ कोरोनाकाल में रक्तदान,जन सेवा,पशु सेवा के लिए बागेश्वर से जगदीश उपाध्याय,हल्द्वानी से संदीप पाण्डे और पूरन रूवाली,धौलछीना (अल्मोड़ा) से दरवान सिंह रावत, जागेश्वर से कैलाश भट्ट,हरिद्वार से मुकेश सिंह, सूर्या सूर्या सिंह राणा, उत्कृष्ट लेखन के लिए बागेश्वर के पत्रकार शंकर पाण्डे भी सम्मानित हुए।
महाविद्या कला केंद्र दिनेशपुर से आए चित्रकारों ने स्केच से नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट, उधमसिंह नगर के जिलाध्यक्ष भूपेश छिमवाल तथा नैनीताल की जिलाध्यक्ष दया जोशी का स्केच बनाकर सबका मन मोह लिया। चित्रकारों में सुदीपता तरफदार, विशाल राय और प्रीति हलदार को भी सम्मानित किया गया।
नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के महाधिवेशन की मेजबानी उधम सिंह नगर इकाई के सदस्यों द्वारा की गयी जिनमें मुख्य रूप से आयोजकों में जिलाध्यक्ष भूपेश छिमवाल,जिला महा सचिव सागर गाबा,उपाध्यक्ष शादाब हुसैन,कोषाध्यक्ष गिरधर सिंह रावत, रुद्रपुर नगर अध्यक्ष तापस विश्वास, जिला प्रचार मंत्री ब्रज किशोर मण्डल, दिनेशपुर नगर अध्यक्ष काजल राय थे। संचालन रवि सरकार ने किया गया।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी से अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट, महासचिव सुनील मेहता,उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह,संदीप पाण्डेय प्रदेश सचिव गोपाल गुरूरानी, हरपाल सिंह प्रदेश संगठन मंत्री गिरीश बिष्ट, जगदीश उपाध्याय, प्रदेश प्रचार मंत्री पुष्पेन्द्र राणा,हयात राम आर्य, कोषाध्यक्ष शशि शर्मा,कार्यकारिणी सदस्य धन सिंह बिष्ट,सुनील शर्मा, जोध सिंह रावत,धर्मानन्द खोलिया, कैलाश चन्द्र भट्ट,अरुण कुमार मोगा, कुलदीप सिंह,राजकुमार केसरवानी उपस्थित थे।
एनयूजे के अधिवेशन के दौरान उत्तराखंड प्रदेश के विभिन्न जिलों से भारी संख्या में आए सदस्यों में नैनीताल जिलाध्यक्ष दयाजोशी,जिला महासचिव पूरन रुवाली,कोषाध्यक्ष ईश्वरी दत्त भट्ट, जिला उपाध्यक्ष दान सिंह लोधियाल,जिला सचिव मनोज जोशी, सदस्य पंकज बिष्ट,हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष आनंद बत्रा, महासचिव विजय गुप्ता,लालकुआ नगर अध्यक्ष मुन्ना अंसारी,नगर सचिव पंकज पांडे,चंपावत जिलाध्यक्ष जगदीश राय, चमोली अध्यक्ष डॉ. अवतार सिंह नेगी, बागेश्वर जिला उपाध्यक्ष संजय शाह जगाती,हरिद्वार जिलाध्यक्ष प्रमोद पाल,सूर्या राणा, एमके सूर्या,अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष दरवान सिंह,पौड़ी से पुष्पेन्द्र राणा, देहरादून से अनुज अवस्थी,दया शंकर पांडे और संदीप नेगी सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews