theft-of-lakhs-not-revealed-memorandum-submitted-to-sp

लाखों की चोरी नहीं खुली,एसपी को सौंपा ज्ञापन

जोधपुर,जिले के उटांबर में कपड़ा व्यापारी के घर करोड़ों की चोरी के मामले का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। मंगलवार को ग्रामीणों ने ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह से मिलकर चोरी का खुलासा करने के लिए ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में बताया चोर घर से डेढ़ किलो सोना,20 किलो चांदी सहित 14 लाख रुपए चुरा कर ले गए। चोरी का यह पूरा माल कुल डेढ़ करोड़ का बताया जा रहा है। इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस ने स्पेशल टीमें भी लगाई लेकिन अभी तक चोर पकड़े नहीं जा सके हैं।

ये भी पढ़ें- पेट्रोल भरवा कर लौट रहे बाइक सवार को पिकअप ने मारी टक्कर, मौत

उटाम्बर के बंबोर खुडियाला रोड़ पर एक कपड़ा व्यापारी के घर से डेढ़ किलो सोना, 20 किलो चांदी और 14 लाख की नकदी सहित कुल 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की चोरी हो गई थी। उटांबर निवासी सत्यनारायण राठी ने बताया कि 5 फरवरी को पत्नी का इलाज कराने सूरत गए। वहां छोटे भाई पुखराज का भी कारोबार है। 20 दिन बाद दोपहर अपने दोहिते रोशन राठी के साथ परिवार सहित गांव आए तो पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर कमरे के ताले टूटे थे। भारी तिजोरी का ताला एवं संदूक अलमारी के ताले टूटे थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews