जोधपुर, नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सोमवार को शहर के ऐतिहासिक गंगलाव तालाब के पास से अतिक्रमण को हटाया। हालांकि इस कार्यवाही के दौरान निगमकर्मियों को भारी विरोध सहना करना पड़ा लेकिन भारी पुलिस जाब्ते के साथ आए दस्ते ने यहां पूरी तरह से अतिक्रमण हटाकर निगम की संपत्ति का बोर्ड लगाया। कार्यवाही के दौरान यहां चार पुलिस थानों की पुलिस के साथ ही करीब सवा सौ पुलिसकर्मी, आरएसी के जवान मौजूद रहे। नगर निगम के सूरसागर उपायुक्त अयूब खान ने बताया कि निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई। गंगलाव ताबाल के पास लगातार अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त हो रही थी। यहां मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत 6 करोड़ की अनुमानित लागत से चल रहे विकास कार्य में भी बाधा आ रही थी। यहां एक ठेकेदार सहित कुछ अन्य लोगों ने भी अतिक्रमण कर लिया था। करोड़ों रुपए की इस जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए निगम की तरफ से मौखिक व लिखित चेतावनी दी गई लेकिन अतिक्रमियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इस पर आज भारी पुलिस जाब्ते के साथ यहां अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने कार्यवाही की। हालांकि इस दौरान निगम दस्ते को अतिक्रमियों का भारी विरोध भी सहना पड़ा लेकिन पुलिस बल ने उन्हें सख्ती से दूर कर दिया। निगम दस्ते ने यहां से भारी मात्रा में मलबा भी जब्त किया। इसके बाद यहां नगर निगम की संपत्ति का बोर्ड लगाया गया।