स्कूटी सवार युवक छात्रा का मोबाइल ले भागे
जोधपुर, शहर के पीडब्ल्यूडी चौराहा के समीप एक छात्रा का मोबाइल स्कूटी सवार दो युवक लेकर भाग गए। पीडि़त छात्रा ने इस बारे में रातानाडा थाने में लूट का केस दर्ज करवाया।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि नागौर के चारणावास डेगाना निवासी अंकिता पुत्री गुलाब सिंह चारण ने रिपोर्ट दी।
इसमें बताया कि वह शनिवार को पीडब्ल्यूडी चौराहा से निकल रही थी। वह मोबाइल से अपनी परिचित से बात कर रही थी। तभी पीछे से एक स्कूटी पर दो युवक सवार होकर आए और उसके हाथ पर झपटा मार कर मोबाइल ले भागे। वह चिल्लाई तब तक काफी दूर निकल गए। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से मोबाइल लुटेरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews