control-room-operated-across-the-state-for-prevention-of-lumpy-skin-disease

लम्पी स्कीन डिजीज रोकथाम के लिए प्रदेश भर में नियंत्रण कक्ष संचालित

जयपुर/जोधपुर, प्रदेश में फैल रही लम्पी स्कीन डिजीज की रोकथाम के लिये राज्य स्तरीय एवं समस्त जिलों में तुरन्त प्रभाव से नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष निदेशालय पशुपालन में उपनिदेशक (निष्क्रमण) के कक्ष में रहेगा जो इसके नियंत्रण अधिकारी होंगे।

अतिरिक्त निदेशक(मोनिटरिंग) पशुपालन विभाग जयपुर डॉ आनन्द सेजरा ने बताया कि निदेशालय पशुपालन में सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए नियंत्रण कक्ष में प्रत्येक कार्य दिवस को दूरभाष नम्बर 0141- 2743089 पर प्रातः 9.30 बजे से सांय 6 बजे तक संपर्क किया जा सकेगा। कार्यालय समय के पश्चात एवं अवकाश के दौरान डॉ. रामगोपाल उज्जवल,उपनिदेशक (निष्क्रमण) के मोबाईल नम्बर 9828378549 पर संपर्क किया जा सकेगा।

उन्होने बताया कि जिला स्तर पर संयुक्त निदेशक/उपनिदेशक कुचामन सिटी कार्यालय इसके नियंत्रण अधिकारी होंगे। नियंत्रण कक्ष 1 अगस्त से शुरू हुआ जो अग्रिम आदेशों तक क्रियाशील रहेगा। संभागीय अतिरिक्त निदेशक,जिलों में नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर नियंत्रण अधिकारी के नाम एवं फोन नंबर सहित संकलित सूचना अतिरिक्त निदेशक,स्वास्थ्य,निदेशालय पशुपालन को तत्काल भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

रोकथाम के लिए पर्यवेक्षक करेंगे जिलों में दौरा

उन्होंने बताया कि पश्चिमी जिलों जैसे श्रीगंगानगर,हनुमानगढ,चुरू,बीकानेर,जैसलमेर,बाडमेर,सिरोही एवं जालौर में तेजी से फैल रही लम्पी स्किन डिजीज रोग के फैलाव को नियंत्रित करने एवं जिला स्तर से इस संबंध में की जा रही कार्यवाही, जिसमें रोग प्रभावित क्षेत्र में आवश्यकता अनुरूप औषधियों व कार्मिकों की उपलब्धता आदि सुनिश्चित करेंगे। जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करने के लिये मनोनीत जिला श्रीगंगानगर,हनुमान गढ,चुरू,बीकानेर,जैसलमेर, बाडमेर, सिरोही एवं जालौर के जिला नोडल अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में भ्रमण करने व भ्रमण पश्चात जिले की रिपोर्ट अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य, निदेशालय को देंगे तथा भविष्य में भी बीमारी के नियंत्रण होने तक दैनिक प्रगति लेकर कार्य की समीक्षा करेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews