इनामी अपराधी को शरण देने वाला केटरर्स गिरफ्तार

-हिस्ट्रीशीटर फायरिंग का मामला

जोधपुर,शहर के वीतराग सिटी में गत 1 फरवरी को हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू पर हुई फायरिंग के प्रकरण में चार आरोपियों को पकड़ा गया है। गुरुवार को एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसने इनामी आरोपी को अपने यहां शरण दी थी। आरोपी सादड़ी में केटरिंग चलाता है।

इसे भी पढ़िए- लोकानुरंजन मेले के लिए दुल्हन की तरह सजा सम्राट अशोक उद्यान

बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि एक फरवरी को वीतरांग सिटी में बदमाशों द्वारा राकेश मांजू को गोलिया मारकर घायल कर मौके से भाग जाने की घटना के सम्बन्ध में गठित टीमों के द्वारा घटना में शरीक तीन अभियुक्त दयालराम निवासी बागोरिया, रघुवीरसिंह निवासी बागोरिया, एवं अजीत सिंह निवासी अरटियाकलां को गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

यह भी देखें- नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य से ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित व रीशड्यूल रहेगा

पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम द्वारा प्रकरण में शेष वांछित पांच अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 5- 5 हजार रुपए इनाम राशि की घोषणा की गई। बुधवार को इनामी अपराधी तिगरा खेड़ीसालवां डांगियावास निवासी प्रकाश पुत्र कोजाराम को गिरफ्तार किया गया था। उसे पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। इनामी अपराधी प्रकाश जाट को सादड़ी में शरण देने वाले के टरर्स पालड़ी राणावता आसोप निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र मदनसिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाधिकारी किशन लाल ने बताया कि आरोपी नरेंद्र सिंह पाली जिले के सादड़ी कस्बे में केटरिंग का कार्य करता है। उसे इनामी आरोपी प्रकाश जाट को शरण दिए जाने के आरोप में पकड़ा गया है। जिससे अब पूछताछ चल रही है।

इसे भी देखिए- रेलवे और डाक विभाग की ज्वाइंट पार्सल प्रोडक्ट कार्गो सर्विस प्रारंभ

फरार तीन अन्य पर भी पांच पांच हजार का इनाम
पुलिस उपायुक्त पश्चिम की तरफ से अब शेष फरार तीन अभियुक्तों विक्रम सिंह नांदड़ी,गार्ड जनक सिंह एवं बजरंग सिंह पर भी पांच पांच हजार का इनाम घोषित हो रखा है। जिनकी तलाश सरगर्मी से चल रही है। फिलहाल ये तीनों घटना के बाद से ही फरार हैं। पूरे प्रकरण में सात लोगों की भूमिका सामने आई है। चार गिरफ्तार कर लिए गए हैं। तीन की तलाश जारी है।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews