campaign-to-replace-inner-city-sewerage-system

भीतरी शहर में सीवरेज तंत्र को बदलने की मुहिम

जोधपुर,भीतरी शहर में सीवरेज तंत्र को बदलने की मुहिम।शहर विधायक अतुल भंसाली ने गुरुवार को अपने निवास पर RUIDP के अधिकारियों के साथ शहर के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। जोधपुर के भीतरी शहर में सीवरेज की छोटी लाईन होने से आए दिन सड़कों पर सीवरेज का गंदा पानी बहता रहता है जिससे आम जन को आवागमन में काफी परेशानी होती है। इन परेशानियों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए विधायक ने भीतरी शहर में सीवरेज लाईन सही माप और सही झुकाव से बिछाकर और कम चौडाई की लाईन को बड़ी चौडाई में बदल कर सड़क निर्माण करने के निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें- आयुर्वेद विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 4 जून से प्रारम्भ

उन्होने कहा कि भीतरी शहर में मुख्य रूप से पुंगलपाड़ा से जालोरी गेट की सड़क,घंटाघर से आडा बाजार की सड़क एवं बालवाड़ी स्कूल से सिवांची गेट तक की सड़क पर नई सीवरेज लाईन बिछाकर अविलम्ब सड़क निर्माण करने के निर्देश दिये। विधायक ने उक्त सभी कार्यों में सीवरेज कार्य को विशेष तकनीकी कुशलता और गुणवता पूर्वक करने के लिए कहा। उन्होंने कहा यदि हम यह कार्य कर पाये तो भीतरी शहर के नागरिको को इस समस्या से छुटकारा मिलेगा। इस अवसर आरयूआईडीपी के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता संजय माथुर,अधिशाषी अभियन्ता सुभाष दत्त,एसीएम उपेन्द्र गौड़ और पाषर्द धीरज चौहान मौजूद थे।

ये भी पढ़ें – बिजली समस्याओं के त्वरित निस्तारण के प्रति डिस्कॉम सतर्क