आयुर्वेद विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 4 जून से प्रारम्भ

  • आयुर्वेद,होम्योपैथी,यूनानी,योग एवं नैचुरोपैथी,आयुर्वेद नर्सिंग,स्नातक स्तर की परीक्षायें होंगी
  • पीएचडी आयुर्वेद,पीएचडी. होम्योपैथी कोर्स वर्क की परीक्षाएं 27 मई से होंगी।
  • राजस्थान के जयपुर,उदयपुर,कोटा सहित विभिन्न शहरों के 25 केन्द्रों पर होंगी परीक्षाएं

जोधपुर,आयुर्वेद विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 4 जून से प्रारम्भ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति एवं कुलसचिव प्रोफेसर गोविन्द सहाय शुक्ला केनिर्देशानुसार विश्वविद्यालय द्वारा माह जून-जुलाई 2024 बीएएमएस./बीएचएएस/बीयूएमएस की परीक्षाएं 04 जून,से आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें – लारेंस और 007 गैंग से संबंध बताकर ज्वैलर पुत्र से पांच लाख ऐंठे

बीएएमएस बैच (2021 एवं 2022) प्रथम वर्ष,बीयूएमएस बैच (2021 एवं 2022),बीएनवाईएस, बीएससी. आयुर्वेद नर्सिंग प्रथम,द्वितीय,तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम वर्ष (बीएनवाईएस) एवं एक वर्षीय पाठ्यक्रम पंचकर्म तकनीकी सहायक/ओस्टियोपैथी की मुख्य/प्रयास परीक्षाएं 15 जून से आयोजित होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजाराम अग्रवाल द्वारा परीक्षा आयोजन से संबंधित समस्त तैयारियॉ कर ली गई है।राजस्थान के जयपुर,जोधपुर,श्रीगंगानगर,उदयपुर,सीकर,कोटा,बीकानेर,अलवर,चित्तौड़ इत्यादि शहरों के 25 केन्द्रों पर परीक्षाएं आयोजित होंगी।

कोविडकाल के कारण परीक्षायें लगभग 04 माह विलंब से आयोजित हो रही थी,उन सभी को इस सत्र से नियत समय पर कर दिया गया है।
पीएचडी.आयुर्वेद/होम्योपैथी कोर्स वर्क परीक्षाएं 27 मई से होगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews