fierce-fire-in-boranada-agro-food-park

बोरानाडा एग्रो फूड पार्क में लगी भीषण आग

जोधपुर,शहर के बोरानाडा स्थित एग्रो फूड पार्क में गुरूवार की दोपहर में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण पता नहीं चला है। मगर बताया जाता है कि आग वहां हुए शार्ट सर्किट से लगी थी। आधा दर्जन दमकलों ने मिलकर घंटे भर में आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें- महंगाई राहत कैंप बना सिलिकोसिस पीडि़त परिवार के लिए जीवनदान

शास्त्रीनगर फायर स्टेशन प्रभारी प्रशांत सिंह ने बताया कि एग्रो फूड बोरानाडा में दोपहर में आग लगने की सूचना पर दो गाड़ी शास्त्रीनगर,तीन बासनी और दो बोरानाडा फायर स्टेशन से वहां पहुंची। फायर मैन मनीष पुरोहित,बंशीदास,निंबाराम, भोमाराम,हिम्मत,हेतराम,राकेश आदि गाडिय़ां लेकर वहां पहुंचे। दमकलकर्मियों ने घंटे भर की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। एग्रो फूड में अनाज की बोरियां रखी थी जो जलकर नष्ट हो गई। आग संभवत: शार्ट सर्किट से लगी थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews