बाली, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी के प्रदेशाध्यक्ष उम्मेद सिंह चम्पावत के निर्देशन में मातृ सशक्तिकरण एवं पार्टी कार्यकारिणी विस्तार के मद्देनजर पारस कंवर चम्पावत को बाली महिला प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आज बाली की मातृशक्ति जागृत हो गई है। मातृशक्ति ने बाली की अव्यवस्थाओं को व्यवस्था में बदलने और समाज सेवा करने का बीड़ा उठा लिया है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी

मातृशक्ति के सम्मान के लिए महिलाओं को भी अपनी सोच में बदलाव लाना होगा, अपने समाज, गांव, शहर के विकास के लिए आवाज उठानी होगी और अपने साथ-साथ औरों को भी जागरुक करना होगा तभी समाज का कल्याण होगा और बाली का समुचित विकास होगा।

इस मौके राजस्थान अनुसूचित जाति/जनजाति अध्यक्ष मोहनलाल मेघवाल धणी, प्रदेश सलाहकार धीरज जणवा, प्रदेश सचिव छगन चौधरी धणी, देसूरी ब्लॉक अध्यक्ष दौलत पूरी गोस्वामी, निजी सचिव शक्ति सिंह, गमनाराम चौधरी बाली, वालाराम जणवा पूर्व उप सरपंच धणी सहित एनसीपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

ये भी पढ़े – स्काउट गाइड ने वन्यजीवों के मुखौटे बनाकर दिया संदेश