229 अपह्रत बालिकाओं व गुमशुदा महिलाओं के प्रकरण का निस्तारण

48 गुमशुदा अपने घरों में पाई गई

जोधपुर,229 अपह्रत बालिकाओं व गुमशुदा महिलाओं के प्रकरण का निस्तारण।कमिश्ररेट पुलिस ने जिला पूर्व व पश्चिम में गुमाशुदाबालिकाओं, अपहृर्त नाबालिग व लापता महिलाओं के तलाश के लिए अभियान चलाया गया। 229 केस पेंडिंग होने पर जांच पड़ताल करवाई गई तो उसमें 48 गुमशुदा अपने घरों मेें बाद में मिल गई।

यह भी पढ़ें – आयुर्वेद विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 4 जून से प्रारम्भ

पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह ने बताया कि निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महिला अपराध अनुसंधान सैल जोधपुर पूर्व/पश्चिम के लाभूराम चौधरी निर्देशन में महिला थानाधिकारी जिला पूर्व दिप्ती गौरा व महिला थानाधिकारी जिला पश्चिम रेणु ठाकुर के नेतृत्व में 22 मई से जिला पूर्व व पश्चिम में कुल 6 अलग-अलग टीमों का गठन कर पुलिस आयुक्तालय जोधपुर सेे अपह्रत नाबालिग,बालिकाओं तथा गुमशुदा बालिकाओं/महिलाओं के परिजनो से वृतानुसार गठित टीमो द्वारा सम्पर्क करने पर गत दो दिनो मे जिला पूर्व में 12 तथा जिला पश्चिम में 36 गुमशुदा अपने निवास पर मिलने पर उनकी गुमशुदगी मे ब्यान दर्ज करने के निर्देश सम्बन्धित थानाधिकारियों को दिए गए।

इस कार्यवाही में परिजनों द्वारा थाना पर पूर्व में दी गई रिपोर्ट के बाद गुमशुदा बालिकाओं/महिलाओं के मिलने की सूचना थाना स्तर पर प्राप्त नहीं होने से जिला पूर्व/पश्चिम मे कुल 229 अपह्रत नाबालिग बालिकाओं तथा गुमशुदा बालिकाओं/महिलाओं के प्रकरण पैण्डिग चल रहे है जिनमे से गत दो दिन मे पुलिस की गठित टीमों द्वारा अब तक 154 पीडि़त परिवारों के परिजनों से सम्पर्क करने पर 48 गुमशुदा बालिकाओं/महिलाएं अपने परिजनों के साथ रहना पाई गई,जिनके द्वारा थानो पर दर्ज प्रकरणो के निस्तारण की कार्रवाई की जाएगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews