Jodhpur discom

बिजली समस्याओं के त्वरित निस्तारण के प्रति डिस्कॉम सतर्क

  • सभी आवश्यक संसाधन पर्याप्त मात्रा में हैं उपलब्ध
  • शिकायतों के जल्द से जल्द समाधान के लिए सुनिश्चित हैं कारगर प्रबन्ध

जोधपुर,बिजली समस्याओं के त्वरित निस्तारण के प्रति डिस्कॉम सतर्क।
बिजली समस्याओं के निस्तारण के लिए जोधपुर डिस्कॉम द्वारा हर स्तर पर त्वरित कार्यवाही कर समाधान किया जा रहा है। ट्रांसफार्मर्स से जुड़ी बिजली समस्याओं को हाथों हाथ निवारण की कारगर व्यवस्था अपनायी हुई है।

जोधपुर शहर के 79 विभिन्न 33/11 केवी सब-स्टेशनों में विद्युत मांग के अनुसार 8 एमवीए के 41 तथा 5 एमवीए के 77 पॉवर ट्रान्सफॉर्मर लगे हुए हैं जो समय-समय पर मांग के बढ़ने के अनुसार अपग्रेड किये जाते रहे हैं। वर्तमान में कोई भी पॉवर ट्रान्सफॉर्मर ओवर लोड नहीं है।

ये भी पढ़ें – रातानाडा सब्जी मंडी में तान आने से युवक गिरा,अस्पताल में मौत

इसके साथ ही डिस्कॉम के कार्यालयों में सभी प्रकार के संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता है। एबी केबल, कन्डक्टर एवं फ्यूज वायर उपखण्ड स्टोर में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

पिछले कुछ दिनों में भीषण गर्मी के कारण विद्युत तंत्र में यकायक लोड बढ़ गया है, जिससे कुछ जगहों पर वितरण ट्रांसफॉर्मरों एवं केबल के जलने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं, लेकिन तत्परता से ट्रांसफॉर्मर एवं केबल को बदल कर कम से कम समय में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। वितरण ट्रांसफॉर्मर पर्याप्त मात्रा उपखण्ड कार्यालयों की भण्डार शाखा में उपलब्ध हैं।