bikaner-bandra-terminus-weekly-special-train-extended

बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को दिया विस्तार

बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर ट्रेन में बढ़ाया स्थाई कोच

जोधपुर,रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए बीकानेर- बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि गाडी संख्या 04713/04714, बीकानेर- बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से 30 मार्च 2023 तक (9 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से 31 मार्च 2023 तक (9 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। इस ट्रेन के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेंगे।

य भी पढ़ें- मन्दिर जाना पर्याप्त नहीं अपितु सत्कर्म होना महत्वपूर्ण है 

बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन में स्थाई कोच की बढ़ोतरी

जोधपुर,रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए बान्द्रा टर्मिनस- जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में स्थाई कोच की बढ़ोतरी की जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया गाडी संख्या 22931/ 22932,बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर- बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन में बान्द्रा टर्मिनस से 3 मार्च से एवं जैसलमेर से 4 मार्च से 1 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी के पश्चात इस ट्रेन में 1 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 2 सैकण्ड एसी,6 थर्ड एसी,8 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी,1 पेंट्रीकार व 2 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews