pali-mps-meeting-with-railways-regarding-pali-marwar-station-redevelopment

पाली मारवाड़ स्टेशन पुनर्विकास को लेकर पाली सांसद की रेलवे के साथ बैठक

पाली मारवाड़ स्टेशन पुनर्विकास को लेकर पाली सांसद की रेलवे के साथ बैठक

  • पाली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर
  • 300 करोड़ होंगे खर्च

जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के जोधपुर,जैसलमेर और पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन पुनर्विकास योजना के कार्य में चयनित है। जिसमें बुधवार को पाली मारवाड़ स्टेशन परिसर पर डीआरएम पंकज कुमार सिंह और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पाली सांसद पीपी चौधरी द्वारा पुनर्विकास के कार्य योजना की समीक्षा बैठक ली। जोधपुर मंडल के जोधपुर जैसलमेर और पाली स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पाली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजना का डीआरएम ने फर्स्ट एंट्री से लेकर सेकंड एंट्री पूरे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण कर जायजा लिया।

ये भी पढ़ें- बदला लेने के लिए पड़ौसी के घर पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग

पीपी चौधरी द्वारा पाली स्टेशन पुनर्विकास योजना का प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत चर्चा की गई और उनके सकारात्मक सुझाव प्राप्त किए। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के अनुरूप देश के विभिन्न स्टेशनों का पुनर्विकास करवाया जा रहा है। बैठक में सांसद ने कहा कि इस ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाओं के लिए विभिन्न प्रयास किए गए लेकिन अब लगभग तीन सौ करोड़ रुपए की लागत से इसकी काया पलट जाएगी और आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट जैसे पांच सितारा सुविधाएं उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें- भोलेश्वर मंदिर में महिला मण्डल का सामूहिक गणगौर पूजन

उन्होंने बताया कि पाली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पूर्व निर्धारित योजना और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के दिशा निर्देशानुसार होगा। इसका टेंडर प्रक्रिया का कार्य शीघ्र शुरू होगा और दिसंबर 2023 के पहले पुनर्विकास का कार्य आरंभ हो जायेगा तथा यह कार्य 2 वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें एयर कोनकाॅर्स,कवर्ड प्लेटफार्म,लिफ्ट व एस्केलेटर की सुविधा,फुट ओवर ब्रिज,अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वेटिंग रूम,शाॅपिंग काॅम्पलेक्स,एग्जीक्यूटिव लाउंज, उन्नत व मानक स्तर की लाइटिंग,फूड कोर्ट इत्यादि का प्रयोजन रखा गया है। इसके साथ ही स्टेशन पर पर्याप्त व सुव्यवस्थित पार्किंग सुविधा, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, संकेतक,शौचालय,बेगेज स्कैनर,मैटल डिटेक्टर तथा कोच गाइडेन्स बोर्ड व ट्रेन इन्डिकेटर इत्यादि के साथ समस्त प्रकार की आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

बैठक में डीआरएम पंकज कुमार सिंह के साथ मुख्य परियोजना प्रबंधक मनोज गुप्ता व वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत कुमार मीणा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय मुकेश मीणा,मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts