चार साल से वांछित 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,चार साल से वांछित 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार। जिले की ग्रामीण पुलिस एवं विशेष टीम ने गत 4 वर्षों से वांछित चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें – नर्सिंग परीक्षा में पकड़ा फर्जी परीक्षार्थी,मूल अभ्यर्थी के स्थान पर दे रहा था परीक्षा

जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया है कि जून 2019 में पुलिस थाना खेड़ापा में दो स्कॉर्पियों व एक वरना कार के साथ 220 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त का परिवहन करते समय तस्कर भेंपाराम उर्फ बेबा फरार हो गया था। जिस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। लम्बे समय से वांछित चल रहे तस्कर कापरड़ा थानान्तर्गत रामड़ावास कला निवासी भेंपाराम उर्फ बेबा पुत्र रामाकिशन को पकडने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवाब खान को निर्देश दिये गए। जिसके बाद उनके सुपरविजन में जिला विशेष टीम के प्रभारी एसआई लाखाराम, हैड कांस्टेबल भवानी चौधरी,मुकनसिंह,मोहनसिंह,वीरेंद्र, सुरेश डूडी व मदन मीणा की टीम ने 25 हजार रुपए के इनामी वांछित तस्कर भेंपाराम उर्फ बेबा को गिरफ्तार कर लिया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews