पौंधारोपण का आयोजन 16-31 अगस्त को होगा

जोधपुर, श्रीसरस्वती बाल वीणा भारती शिक्षण संस्थान सूरसागर की ओर से 16 से 31अगस्त तक एनसीसी कैडेट्स और स्काउट्स- गाइड्स, रोवर्स-रेंजर्स के द्वारा सघन वृक्षारोपण पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। संस्था प्रधान भूराराम चैधरी ने बताया कि इस वृक्षारोपण पखवाड़े में विद्यालय परिसर, विद्यालय के पास स्थित पहाड़ी क्षेत्र, सिरोला बेरा कॉलोनी क्षेत्र एवं विद्यालय के आस पास स्थित धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण किया जाएगा।

एएनओ एनसीसी के निर्देशन में एनसीसी कैडेट्स एवं स्काउटर-गाइडर के निर्देशन में स्काउट्स-गाइड्स, रोवर्स-रेंजर्स वृक्षारोपण में भागीदारी निभाएंगे। बालाजी नर्सरी चैपासनी रोड और भूतेश्वर वन खंड स्थित नर्सरी से 5000 पौधे प्राप्त कर विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाने का निष्ठा पूर्वक कार्य संपादित किया जायेगा। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एनसीसी कैडेट्स और स्काउट्स-गाइड्स, रोवर्स-रेंजर्स के द्वारा वृक्षारोपण पखवाड़ा मनाया जाएगा।

ये भी पढें – रक्षा मंत्री को सेना की महिला शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारियों,गौरव सेनानियों की समस्या बताई

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews