अधिवक्ताओं का फिर न्यायिक कार्य बहिष्कार की घोषणा
-अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल लाने की मांग
-फिर हुआ अधिवक्ता से दुर्व्यवहार
जोधपुर,कमिश्ररेट के सारण नगर चुंगी नाका के पास में गत दिनों अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ कि एक बार फिर अधिवक्ताओं से दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आ गई है। जिले के आसोप थानाधिकारी एवं स्टाफ एवं कमिश्ररेट के चौहाबो पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के मामले सामने आए हैं। इसके लिए मंगलवार दोपहर बाद से अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य बहिष्कार की घोषण किए जाने के साथ ही अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल पारित करने की मांग की है। इस बारे में एक पत्र रजिस्ट्रार जनरल को दिया गया है।
यह भी पढ़ें-18 फरवरी से शुरू होने वाले 25वें राष्ट्रीय लोकानुरंजन मेले का लोगो जारी
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी ने बताया कि एसोसियेशन के सदस्य रामनारायण चौधरी के साथ आसोप थाने में थानाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों द्वारा दुव्र्यवहार किया गया। उनके साथ मारपीट की गई। साथ ही चौहाबो पुलिस थाने में अधिवक्ता कन्हैयालाल प्रजापत के साथ दुव्र्यवहार किय गया। इसके लिए अब अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल पारित किए जाने को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा मंगलवार दोपहर बाद से न्यायिक कार्योँ का बहिष्कार किया जा रहा है। जोशी ने बताया कि अधिवक्ता अनिश्चित काल के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय सहित समस्त अधिनस्थ न्यायालयों एवं अभिकरणों में अपनी स्वैच्छिक रूप से उपस्थिति प्रदान नही करेंगे। इस बारे में एसोसियेशन की तरफ से एक पत्र रजिस्ट्रार जनरल को दिया गया है।
यह भी देखें- रेल यातायात प्रभावित रहेगा
उल्लेखनीय है कि गत दिनों बनाड़ थाने के हैडकांस्टेबल, कांस्टेबल और पुलिस लाइन के दो कांस्टेबलों ने एक अधिवक्ता के साथ सारण चुंगी नाका पर बदसलूकी की थी। जिसके बाद अधिवक्ताओं का रोष उत्पन्न हुआ था और हैडकांस्टेबल को निलंबित किए जाने के साथ कांस्टेबल को लाइन में भेजा गया था। अधिवक्ताओं की तरफ से पुलिस आयुक्त व उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भी दिया गया था।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews