rail-traffic-will-be-affected

रेल यातायात प्रभावित रहेगा

  • पीपाड़ रोड-राईका बाग के मध्य दोहरीकरण कार्य
  • रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द होगी

जोधपुर,मण्डल पर मेड़ता रोड- जोधपुर रेलखण्ड के मध्य पीपाड रोड-राई का बाग स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नाॅन इण्टरलाॅकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण ये ट्रेन प्रभावित रहेंगी।

रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1-गाड़ी संख्या 22481, जोधपुर- दिल्ली सराय ट्रेन 15 से 17 फरवरी तक (3 ट्रिप) रद्द रहेगी।

2-गाड़ी संख्या 22482, दिल्ली सराय-जोधपुर ट्रेन 16 से 18 फरवरी तक (3 ट्रिप) रद्द रहेगी।

ये भी पढ़ें- 2 जोड़ी ट्रेन का मार्ग परिवर्तित रहेगा

आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1-गाड़ी संख्या 12465, इंदौर- जोधपुर ट्रेन 15 से 17 फरवरी तक (3 ट्रिप) इंदौर से प्रस्थान करेगी वह मेडता रोड तक ही संचालित होगी अर्थात यह ट्रेन मेडता रोड-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2-गाड़ी संख्या 12466, जोधपुर- इंदौर ट्रेन 16 से 18 फरवरी तक (3 ट्रिप) जोधपुर के स्थान पर मेड़ता रोड स्टेशन से संचालित होगी अर्थात यह ट्रेन जोधपुर-मेडता रोड के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

3-गाडी संख्या 12463, दिल्ली सराय-जोधपुर ट्रेन 15 फरवरी को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह मेडता रोड स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात यह ट्रेन मेडता रोड-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

4-गाड़ी संख्या 12464, जोधपुर- दिल्ली सराय ट्रेन 16 फरवरी को जोधपुर के स्थान पर मेडता रोड से संचालित होगी अर्थात यह ट्रेन जोधपुर-मेडता रोड के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-