मोबाइल लूट के चार आरोपी पकड़े, पांच मोबाइल बरामद

जोधपुर,शहर की महामंदिर पुलिस ने मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर पांच मोबाइल को जब्त किया है। अभियुक्तों से अभी पड़ताल जारी है। महामंदिर थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी ने बताया कि मतोड़ा पल्ली निवासी तुलसाराम पुत्र भैराराम के साथ में भदवासिया ब्रिज के नीचे गत 26 जनवरी को मोबाइल लूट की वारदात हुई थी। जिस पर पुलिस की एक टीम एएसआई बाबूलाल,कांस्टेबल जितेंद्र, ओमप्रकाश, कैलाश, प्रमोद एवं किशन की गठित की गई।

यह भी पढ़ें- लोकानुरंजन मेले के लिए दुल्हन की तरह सजा सम्राट अशोक उद्यान

टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज चैक कर चार आरोपियों जिनमें मिरासी कॉलोनी महामंदिर रेलवे स्टेशन के सामने रहने वाले समीर उर्फ भिंडी,जगजीवनराम कॉलोनी महामंदिर हाल शिफत हुसैन कॉलोनी निवासी कालू खां,रामबाग निवासी असलम उर्फ मोडा एवं बाबजी की दरगाह रामवाडा के पीछे नागौरी गेट निवासी सोहिल उर्फ टिटिया को पकड़ा गया। आरोपियों से पुलिस ने उनकी निशानदेही पर अब तक पांच फोन बरामद किए है।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews